भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है। जहां टीम इंडिया ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 हराकर सीरीज अपने नाम की। हालांकि टी-20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 16 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 40 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वनडे सीरीज में 1-0 से बिछड़ चुकी टीम इंडिया ने आज यानी 19 जुलाई को मीरपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में 108 रनों की बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा।
जेमिमा रोड्रिग्स की ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर भारत ने दर्ज की बड़ी जीत
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बांग्लादेश का यह फैसला कुछ हद तक सही रहा। बांग्लादेशी गेंदबाज मरुफा अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रिया पुनिया के रूप में टीम को पहली सफलता दिलवाई।
हालांकि इसके बाद दो-तीन विकेट और जल्दी गंवाने के बाद भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 228 रनों का सम्मानजनक स्कोर बांग्लादेश के सामने रखा। हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 52 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 78 गेंदों में 86 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को शर्मीन अख्तर के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले ही ओवर में मुर्शीदा खातून भी 12 रन बनाकर चलती बनी। ऐसे ही लगातार अंतराल पर विकेट गंवान के चलते बांग्लादेश की पूरी टीम 35.1 ओवर में महज 120 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फरजाना हक ने 55 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स ने चटकाए। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में बराबर करने में कामयाब रही है। सीरीज के विजेता का फैसला 22 जुलाई को खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले से होगा।
यहां देखिए भारत की जीत पर फैंस के रिएक्शन
Jemi be like: Aaj sab kuch mujhe hi karna pdega
— Aditya (@Aditya28941339) July 19, 2023
Her idoo is rohit sharma🔥🔥🥶
— rohit45 (@ro45___stan) July 19, 2023
Great performance
— khaby.lame (@iamKHK7077) July 19, 2023
Delhi capitals blood
— Mayur Jain (@MAYUR448) July 19, 2023
Parledh Bane Undhi 😘
— NΛɱΞIی࿐Ʀ∀ǥɧʯ྾33 (@NameIsRaghu_007) July 19, 2023
Dream11 ki g maar di isne mc
— Hindian (@beingsingle_0) July 19, 2023
she is 100 times better than overrated smriti .
— Flame boy 🔥 (@Rajmeet45619594) July 19, 2023
Ye kab se all rounder he?
— cricketfan (@crckt1010) July 19, 2023
Kitchen is not the place for her
— Sahil (@kaizar_sahil) July 19, 2023
What about Smriti mandhana pic.twitter.com/tQh9KpiIsc
— Ibrahimpinjarie🇮🇳 (@Ibrahimpinjarie) July 19, 2023