Advertisment

जेमिमा रोड्रिग्स के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, फैंस बोले 'चलों आज इज्जत बच गई'

टीम इंडिया ने आज यानी 19 जुलाई को मीरपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में 108 रनों की बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bangladesh Women vs India Women, 2nd ODI

Bangladesh Women vs India Women, 2nd ODI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है। जहां टीम इंडिया  ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 हराकर सीरीज अपने नाम की। हालांकि टी-20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 16 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 40 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वनडे सीरीज में 1-0 से बिछड़ चुकी टीम इंडिया ने आज यानी 19 जुलाई को मीरपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में 108 रनों की बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा।

Advertisment

 

जेमिमा रोड्रिग्स की ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बांग्लादेश का यह फैसला कुछ हद तक सही रहा। बांग्लादेशी गेंदबाज मरुफा अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रिया पुनिया के रूप में टीम को पहली सफलता दिलवाई।

Advertisment

हालांकि इसके बाद दो-तीन विकेट और जल्दी गंवाने के बाद भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 228 रनों का सम्मानजनक स्कोर बांग्लादेश के सामने रखा। हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 52 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 78 गेंदों में 86 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को शर्मीन अख्तर के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले ही ओवर में मुर्शीदा खातून भी 12 रन बनाकर चलती बनी। ऐसे ही लगातार अंतराल पर विकेट गंवान के चलते बांग्लादेश की पूरी टीम 35.1 ओवर में महज 120 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फरजाना हक ने 55 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स ने चटकाए।  इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में बराबर करने में कामयाब रही है। सीरीज के विजेता का फैसला 22 जुलाई को खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले से होगा।

यहां देखिए भारत की जीत पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News India Bangladesh Women's T20 League 2023