Advertisment

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर ने धोनी की कप्तानी पर उठाए बड़े सवाल! जानें क्या कहा...

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की कप्तानी पर कहीं सवाल उठाए। सहवाग ने कहा की धोनी अक्सर इस प्रकार...

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS DHONI

MS DHONI

इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है और अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। लीग का पहला मैच गत विजेता गुजरात और चैन्नई के बीच खेल गया। जिसमें गुजरात ने चैन्नई को 5 विकेट से मात दी। चैन्नई के लिए लीग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बता दें कि गत सीजन में चैन्नई 9 वें पायदान पर रही थी, लेकिन इस बार चैन्नई के फैंस को उम्मीद थी कि चैन्नई नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ करेगी, लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी।

Advertisment

धोनी की कप्तानी में दिखी खामियां

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की कप्तानी पर कई सवाल उठाए। सहवाग ने कहा कि धोनी अक्सर इस प्रकार के निर्णय नहीं लेते हैं, जो इस मैच में देखने को मिले। सहवाग आगे कहते है, 'धोनी को बीच के ओवरों में मोइन अली का उपयोग करना चाहिए था, हालांकि उस समय दाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तो भी यह जोखिम लिया जा सकता था, ताकि आखिरी में तुषार देशपांडे के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती।  क्योंकि वो पहले ही काफी महंगे साबित हो चुके थे।"

बता दें कि तुषार देशपांडे को बतौर सब्स्टिट्यूट प्लेयर अंबाती रायडू की जगह मैदान में बुलाया गया था। लेकिन तुषार अपने पहले की ओवर में काफी महंगे साबित हुए। तुषार ने 3.2 ओवर में 15.30 की इकॉनमी रेट से 51 रन खर्च किए और 1 सफलता अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसपर सहवाग बोले, 'जब उन्होंने इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट तुषार देशपांडे को नई गेंद दी तो मैं हैरान रह गया। मुझे लगा कि शायद वे राजवर्धन हैंगरगेकर को नई गेंद दे सकते थे।' 

Advertisment

धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन

सीजन की शुरुआत से पहले ही धोनी ने संकेत दिए हैं कि यह उनका आखिरी ILT सीजन होगा। इसके बाद धोनी मैदान में खेलते नजर नहीं आएंगें। इस वजह से धोनी के फैंस को उम्मीद हैं की चैन्नई इस सीजन की चैंपियन बने ताकि धोनी जीत के साथ सफर खत्म करें और टाइटल जितने के मामले में मुंबई के रोहित शर्मा की बराबरी भी कर लें। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा की धोनी की अगुवाई में चैन्नई का आगे का सफर कैसा रहता है।

 

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Cricket News T20-2023 MS Dhoni Chennai