इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था। राजस्थान आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात के साथ फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। राजस्थान ने पिछला सीजन जहां से छोड़ा था, इस सीजन की शुरुआत भी वहीं से की है।
आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान ने अब तक खेले चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। राजस्थान के वर्तमान कप्तान संजू सैमसन के लिए 14 अप्रैल यानि आज का दिन काफी खास है। आज ही के दिन करीब 10 साल पहले संजू सैमसन का दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल में डेब्यू हुआ था।
राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजू सैमसन का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही संजू को आईपीएल डेब्यू किए 10 साल होने पर बधाई भी दी है। बता दें कि आज से करीब 10 साल पहले 14 अप्रैल 2013 को संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए उस मैच में सैमसन ने 23 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए थे।
उस वक्त संजू सैमसन की उम्र मात्र 18 साल थी। वह 2016 और 2017 में दिल्ली के साथ थे। उसके अलावा अपने डेब्यू से राजस्थान का हिस्सा है। राजस्थान रॉयल्स के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर फैन्स सैमसन को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी में ही 2022 में राजस्थान आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पंहुचने में कामयाब रही थी।
आईपीएल में संजू सैमसन का अब तक का करियर
संजू सैमसन ने अब तक आईपीएल में कुल 143 मुकाबले खेले हैं, जिनमें संजू ने 3 शतक और 18 अर्धशतकों की मदद से 3623 रन बनाए हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में संजू ने चार मुकाबलों में कुल 97 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उनकी कप्तानी में राजस्थान ने इस सीजन में चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो
14.04.2013: Sanju makes his IPL debut. And the rest is 𝘩𝘪𝘴 𝘴𝘵𝘰𝘳𝘺. 🫡💗 pic.twitter.com/7MtySFIqIU
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 14, 2023