संजू सैमसन के डेब्यू एनिवर्सरी के मौके पर राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, देखें

बता दें कि आज ही के दिन करीब 10 साल पहले संजू सैमसन का दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल में डेब्यू हुआ था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
संजू सैमसन के डेब्यू एनिवर्सरी के मौके पर राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, देखें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था। राजस्थान आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात के साथ फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। राजस्थान ने पिछला सीजन जहां से छोड़ा था, इस सीजन की शुरुआत भी वहीं से की है।

Advertisment

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान ने अब तक खेले चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। राजस्थान के वर्तमान कप्तान संजू सैमसन के लिए 14 अप्रैल यानि आज का दिन काफी खास है। आज ही के दिन करीब 10 साल पहले संजू सैमसन का दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल में डेब्यू हुआ था।

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजू सैमसन का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही संजू को आईपीएल डेब्यू किए 10 साल होने पर बधाई भी दी है। बता दें कि आज से करीब 10 साल पहले 14 अप्रैल 2013 को संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए उस मैच में सैमसन ने 23 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए थे।

Advertisment

उस वक्त संजू सैमसन की उम्र मात्र 18 साल थी। वह 2016 और 2017 में दिल्ली के साथ थे। उसके अलावा अपने डेब्यू से राजस्थान का हिस्सा है। राजस्थान रॉयल्स के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर फैन्स सैमसन को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी में ही 2022 में राजस्थान आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पंहुचने में कामयाब रही थी।

आईपीएल में संजू सैमसन का अब तक का करियर

संजू सैमसन ने अब तक आईपीएल में कुल 143 मुकाबले खेले हैं, जिनमें संजू ने 3 शतक और 18 अर्धशतकों की मदद से 3623 रन बनाए हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में संजू ने चार मुकाबलों में कुल 97 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उनकी कप्तानी में राजस्थान ने इस सीजन में चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Rajasthan Sanju Samson