चल रहे आईपीएल 2023 के 25 वें गेम में, सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना किया। दोनों टीमें अपने पिछले दो मुकाबलों को जीतकर मैदान में उतर रही थी और एक दूसरे के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी करने के लिए उत्सुक थी। लेकिन मुंबई ने इस मुकाबले में बाजी मारी और अपनी जीत का हैट्रिक पूरी की।
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान एडेन मार्करम ने गेंदबाजी चुनने का यह हवाला दिया कि दूसरी पारी में पिच में रन बनाना और आसान होगा। यानि चेज करते समय टीम को लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी। लेकिन हैदराबाद की तरफ से वैसी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली।
मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन की पारी के बदौलत बनाए 192 रन
पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन आए। दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई लेकिन कप्तान रोहित 18 गेंदों में 28 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गए। इसके बाद MI ने इशान किशन का विकेट खोया, वह 31 गेंदों में 38 रन बनाए। फिर सूर्यकुमार यादव (7), तिलक वर्मा (37) और कैमरन ग्रीन (64*) ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। हालांकि, सूर्यकुमार इस मैच में भी फेल रहे। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए और हैदराबाद को उनके होमग्राउंड में चेज करने के लिए बड़ा लक्ष्य रखा।
हैदराबाद अपने ही होमग्राउंड में हारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पिछले मैच के स्टार हैरी ब्रूक मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए सिर्फ मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने ही अपने बल्ले से रन बनाए। बाकी खिलाड़ी 15+ के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाए।
मयंक अग्रवाल ने 41 गेंदों में 48 रन की पारी खेली तो उसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 36 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान मार्करम मात्र 22 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में ही 178 रन पर ऑल आउट हो गई और मुंबई ने इस मुकाबले में 14 रन से जीत हासिल की।
मुंबई इंडियंस की जीत पर फैंस का आया कुछ ऐसा रिएक्शन
— RR & Makaram 😎 (@annu_siyol) April 18, 2023
Meanwhile this choker trophyless shameless team pic.twitter.com/9pBus9YQ5e
— samrat (@45isEmotion) April 18, 2023
Harry brook today 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/65sVZ4d40r
— 𝕾𝖆𝖛𝖆𝖌𝖊 ⟿ ☠️ 👑 (@xpher_nxvxii) April 18, 2023
Last 3 matches fixed,😐
— Praneeth (@fantasy_d11) April 18, 2023
IPL is back to normal CSK and mi dominating
— ₗₑₒ (@stan___MSD) April 18, 2023
The Greatest comeback in the history of ipl is done by CSK 💛
— Yash MSdian ™️ 🦁 (@itzyash07) April 18, 2023
Ab kuch bolenge ki match fix tha😂
— SACHIN GANDHI (@Sachin_Gandhi7) April 18, 2023
Next 9 matches loosing
— DC FAN (@dcwinningipl) April 18, 2023
Csk be like ...kitna bhi jeet le haarna toh hmse hi h chepauk m aake
— MemeDubTV (@rahulk2409) April 18, 2023
Well paid bambani pic.twitter.com/PZ9JLtxdpk
— Ritayan (@huihuian69) April 18, 2023