6 मई को आईपीएल का 50वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। बैंगलोर अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ को उसके घर में हराने के बाद इस मैच में उतरेगी।
वहीं दिल्ली ने पिछले मुकाबले में टेबल टॉपर गुजरात को अहमदाबाद में हराया था। ऐसे में इस निर्णायक मुकाबले में जीतकर दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने की कोशिश करेंगी। शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बैंगलोर ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली के बचपन किस्सो से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर किया है।
RCB ने शेयर किया वीडियो
भारत सहित दुनियाभर में अपने खेल से फैंस को दीवाना बनाने वाले विराट कोहली अभी आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आज शोहरत के इस मुकाम पर मौजूद कोहली के लिए सफर इतना आसान नहीं रहा था। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए विराट ने करियर के शुरुआती दिनों में काफी पसीना बहाया था।
कोहली के इस सफर से जुड़ा एक वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो में कोहली की जर्नी को दिखाया गया है। बता दें कि कोहली के शुरुआती करियर में उनके कोच राजकुमार शर्मा हुआ करते थे।
वीडियो में विराट के बारे में बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि, 'विराट को उनके पिता और बड़े भाई यहां लेकर आए थे, वह शुरू से ही बड़े जोशीले और क्रिकेट को लेकर काफी सीरियस थे। मुझे उसको शुरुआती दिनों में ही बल्लेबाजी करते देख यकीन हो गया था कि एक दिन यह बड़ा खिलाड़ी बनेगा।
एक दिन बड़ा आदमी बनकर, हीरोइन से शादी करूंगा- विराट कोहली
हालांकि, विराट शुरुआती दिनों में काफी शरारती किस्म के लड़के थे। शर्मा ने आगे बताया कि, 'कोहली के करियर में दौर आया था, जब वो बुरी फॉर्म से गुजर रहे थे, तब भी विराट ने फोन करके मुझसे सलाह ली थी।' वीडियो में विराट कोहली के बचपन के दोस्त की मां ने विराट के बारे में बताया कि, 'विराट को शुरू से खाने का बड़ा शौक था। वह हर रोज नए-नए खाने की फरमाइश मुझसे करता था।'
उन्होंने कहा कि, 'एक बार जब मैं और विराट स्टेडियम से बाहर आ रहे थे और वहां दीवार पर एक बड़े फिल्म स्टार का पोस्ट लगा हुआ था। तब विराट ने उसे देखकर मुझसे कहा था कि एक दिन मैं भी इतना बड़ा आदमी बनूंगा और एक हीरोइन से शादी करूंगा।' बता दें कि विराट की वह भविष्यवाणी 2017 में सच हो गई, जब उन्होंने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की।