Advertisment

दूसरे एशेज टेस्ट पर पड़ा कोविड का साया, ब्रॉडकास्ट क्रू का एक सदस्य पाया गया संक्रमित

एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन यह खबर सामने आई कि ब्रॉडकास्ट क्रू का एक सदस्य कोविड संक्रमित पाया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)

Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है, जिसमें कंगारू टीम काफी मजबूत स्थिति में है। इसी बीच खबर सामने आई है कि ब्रॉडकास्ट क्रू का एक सदस्य कोविड संक्रमित पाया गया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमित पाए गए क्रू सदस्य के नजदीकी संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

Advertisment

एडिलेड ओवल का इस मामले पर ट्वीट

ब्रॉडकास्ट क्रू के एक सदस्य की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एडिलेड ओवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मामले को लेकर कुछ ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, "हमें यह सूचित किया गया है कि शेड्यूल के मुताबिक टेस्टिंग में ब्रॉडकास्ट क्रू का एक सदस्य पॉजिटिव पाया गया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का स्वास्थ्य विभाग इस बात से अवगत है और उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्कों को ढूंढ़ना शुरू कर दिया है।"

उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, "मामले को देखते हुए हमारी पूर्व नियोजित योजना के तहत हमने सभी क्षेत्रों की सफाई करनी शुरू कर दी है और आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों के लिए वैकल्पिक सुविधाओं को प्रदान कर रहे हैं।" साथ ही उन्होंने बताया कि मैच अधिकारी और अन्य सम्बंधित लोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की

कोविड से जुड़ी खबर से इतर अगर हम बात करें तो मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट पर अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने मार्नस लाबुशेन के शानदार शतक की बदौलत 473 रनों पर अपनी पारी घोषित की। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बिल्कुल भी जमने का मौका नहीं दिया और सिर्फ 236 रनों पर उनकी पारी समेट दी।

237 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर पारी घोषित की, जिसमें ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 468 रनों का असंभव सा लक्ष्य मिला है।

Australia Cricket News England Ashes 2023