in

एक कदम और बाकी…कोहली लिखने जा रहे हैं क्रिकेट के इतिहास में ये मुश्किल रिकॉर्ड!

विराट कोहली भारत के लिए खेलेंगे अपना 500वां मैच 

Virat Kohli विराट कोहली
Virat Kohli

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से हराकर सीरीज की जीत से शुरुआत की। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। यह मैच 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में शुरू होगा। लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड लिखेंगे। 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नया रिकॉर्ड और उपलब्धियां बनाते जा रहे हैं। जैसे ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे, वह तीनों प्रारूपों को मिलाकर अपनी टीम के लिए 500 या अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर बन जाएंगे।

विराट कोहली भारत के लिए खेलेंगे अपना 500वां मैच

कोहली ने भारत के लिए अब तक 499 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। यह कोहली का 500वां मैच है। आंकड़े कहते हैं कि दुनिया का कोई भी सक्रिय क्रिकेटर इस मामले में कोहली के करीब नहीं पहुंच सकता।

इस मैच का हिस्सा बनते ही विराट कोहली भारतीय क्रिकेटरों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। केवल तीन खिलाड़ी ही भारत के लिए 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने में सफल रहे हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (664) शीर्ष पर हैं। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (535) और राहुल द्रविड़ (504) भी हैं। कोहली भी इस खास क्लब में शामिल होंगे। वह भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी और सर्वाधिक कैप्ड खिलाड़ी बन जाएंगे।

विराट कोहली भारत के अलावा दुनिया के उन टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने अपनी टीम के लिए 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक से आगे निकल जाएंगे। इंजमाम ने जहां अपने करियर में 499 मैच खेले हैं, वहीं कोहली अपना 500वां मैच खेलेंगे।

Prithvi Shaw in Duleep Trophy

‘डर लगता है…’ करियर खत्म हो जाएगा? टीम इंडिया में न चुने जाने पर पृ्थ्वी शॉ का छलका दर्द!

India Vs Pakistan Asia Cup India vs Pakistan Head-to-Head Record: जानें भारत-पाकिस्तान के एशिया कप रिकार्ड

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच कैंडी में इस दिन होगी जंग, जानिए शेड्यूल!