20-20 वर्ल्ड कप का एक ऐसा श्राप जिससे नहीं बच पाई कोई भी मेजबान टीम, जानें ऐसी दिलचस्प बातें?

ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है और वह यह टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार भी है। अगर ऑस्ट्रेलिया ने 20-20 वर्ल्ड कप ...

author-image
Manoj Kumar
New Update
(Image Source: Twitter/BCCI)

(Image Source: Twitter/BCCI)

20-20 वर्ल्ड कप के 8वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है और फिलहाल में ग्रुप स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट 13 नवंबर तक खेला जाएगा और इस मेगा इवेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है।

16 टीमों ने टूर्नामेंट में लिया है भाग

Advertisment
बात करें टीमों की तो इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे, शामिल है।
इनमें से आठ टीमें अपनी रैंकिंग के हिसाब से पहले ही 20-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है। बाकी बची टीमें क्वालीफायर मैच खेल रही हैं। इस ग्रुप स्टेज से चार टीमें सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। 
टूर्नामेंट में सबसे बड़ा महामुकाबला 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में 20-20 वर्ल्ड कप के उस श्राप और कुछ दिलचस्प चीजों के बारे में बात करेंगे जो सभी क्रिकेट फैंस को जानना जरूरी है।

ऑस्ट्रेलिया तोड़ सकता है श्राप

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है और वह यह टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार भी है। अगर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली तो वह 20-20 वर्ल्ड कप में पहली ऐसी टीम बन जाएगी जिसने ट्रॉफी को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। बता दें कि 20-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक कोई भी मेजबान टीम टूर्नामेंट की विजेता नहीं बन सकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम फॉर्म में है और अगर उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया तो 20-20वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाली वह पहली टीम बन जाएंगी।

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन

वेस्टइंडीज ही ऐसी टीम है जिसने 2 बार 20-20 वर्ल्ड कप जीता है। पहला खिताब साल 2012 और दूसरा साल 2016 में।

अब तक सभी सात 20-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम वह छह खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक हुए सभी सात 20-20 वर्ल्ड कप खेला है।

फाइनल में सबसे अधिक बार पहुँचने वाली टीम

श्रीलंका 20-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे अधिक बार पहुंचने वाली टीम है। उन्होंने अब तक तीन फाइनल (2009, 2012, 2014) खेले हैं और एक बार खिताब जीता। उन्होंने साल 2014 के संस्करण में भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

सबसे तेज अर्धशतक

20-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकार्ड भारतीय पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के मारकर मात्र 12 गेंदों में यह रिकार्ड कायम किया था।

सबसे तेज शतक

Advertisment
20-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक मारने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में शतक जड़ा था।

क्रिस गेल

20-20 वर्ल्ड कप में 2 शतक बनाने वाले गेल एकमात्र बल्लेबाज (साल 2007 में 57 गेंदों में 117 और साल 2016 में 48 गेंदों में 100 *) हैं।

यहाँ देखें कुछ और आंकड़ें

सर्वाधिक रन पूरे सीजन में  : महेला जयवर्धने (1016 रन- 31 मैच )

एक सीजन में सर्वाधिक रन : विराट कोहली, 319 रन  (साल 2014 में केवल 6 पारियों में)

सर्वाधिक विकेट पूरे सीजन में : शाकिब अल हसन, 41 विकेट (31 मैच)

एक सीजन में सर्वाधिक विकेट: वानिन्दु हसरंगा, 16 विकेट (साल 2021 में 8 मैचों में)

एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक आउट पूरे सीजन में: एमएस धोनी, 32 आउट (21 कैच और 11 स्टम्पिंग)

Australia Cricket News Virat Kohli General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Sri Lanka Chris Gayle West Indies