in

‘शादी के बाद सिर्फ…” लखनऊ ने 50 रन से दिल्ली को हराया तो केएल राहुल की हुई जमकर तारीफ

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनपर उनका ही दांव भारी पड़ गया। 

केएल राहुल

इंडियन टी-20 लीग 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ और दिल्ली के बीच एबी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनपर उनका ही दांव भारी पड़ गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए और दिल्ली के सामने 194 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। हालांकि दिल्ली लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई और 50 रनों से मुकाबला हार गई।

लखनऊ ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम को शुरुआत में कप्तान केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा। केएल राहुल 12 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए।
  • उसके बाद काइल मेयर्स ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 79 रनों  की साझेदारी की जिसमें ज्यादा योगदान काइल मेयर्स ने ही दिया।
  • टीम को दूसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा और वह 17 रन बनाकर आउट हुए।
  • उसके बाद काइल मेयर्स 38 गेंदों में 2 चौकर और 7 छक्के की मदद से 73 रन बनाए।
  • टीम के लिए फिर स्टोइनिस ने मात्र 12 रन तो निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली।
  • आयुष बडोनी ने टीम के लिए 18 रन बनाया और इन सभी बल्लेबाजों के योगदान के बदौलत लखनऊ ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए।
  • दिल्ली की तरफ से केवल खलील अहमद और चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।

दिल्ली के सभी बल्लेबाज हुए फेल

  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना पाई।
  • टीम को यह 2 बड़े झटके मार्क वुड ने दिए जिसमें उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ को 12 रनों पर तो उसके अगले ही गेंद पर मिचेल मार्श को गोल्डन डक आउट पर पवेलियन भेजा।
  • इसके बाद सरफराज खान भी 9 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए और टीम को बड़ा नुकसान कराया।
  • हालांकि, डेविड वॉर्नर ने रिले रूसो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रूसो  मात्र 30 रन बनाने में सक्षम रहे।
  • इसके बाद तेज पावर हिटर रॉवमेन पॉवेल 1 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली को बड़ा झटका लगा और सारी जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर के कंधों पर आ गई।
  • डेविड वॉर्नर अकेले शुरुआत से लेकर 16 वें ओवर तक खड़े रहे लेकिन अपनी पारी को जिताऊ पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वॉर्नर 48 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए और टीम से जीत एकदम दूर चली गई।
  • दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोए और बस 143 रन ही बनाए और इसके साथ ही लखनऊ ने 50 रनों से जीत हासिल की।
  • लखनऊ की तरफ से मार्क वूड स्टार प्लेयर रहे और उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 14 रन देकर 5 विकेट झटके।

आइए देखें लखनऊ की जीत पर कैसा है देश का मूड

 

ऋषभ पंत ipl

दिल्ली की टीम ने जिंदा रहते हुए ऋषभ पंत को दी श्रद्धांजलि! फैंस बोले “हरामखोरों कब मरा…”

Bhuvneshwar Kumar IPL भुवनेश्वर कुमार (Image Credit : Twitter)

ITL 2023: इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल नहीं किया परफॉर्म तो खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर