'टीम का जेंडर ही बदला है, बाकी... वही है' बैंगलोर की लगातार दूसरी हार पर फैंस का फूटा गुस्सा

बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान स्मृति मंधाना नहीं चाहती थी की मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया

author-image
Manoj Kumar
New Update
बैंगलोर

बैंगलोर

महिला टी-20 लीग का चौथा मुकाबला बैंगलोर और मुंबई के बीच खेला गया। दोनों टीमों का इस लीग में दूसरा मुकाबला था लेकिन यह किसी बड़े टक्कर से कम नहीं था। क्योंकि टीम इंडिया की कप्तान और उपकप्तान टूर्नामेंट में अपनी टीमों के साथ आमने-सामने थी।

Advertisment

मैच की बात करें तो बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान स्मृति मंधाना नहीं चाहती थी की मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाए और वह बड़ा स्कोर खड़ा कर दें। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम 18.4 ओवर में ही 155 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने मात्र 1 विकेट खोए और 14.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी शानदार जीत 9 विकेट से दर्ज की।

हेली मैथ्यूज और नेट सीवर ने बल्ले से बरसाए आग

बैंगलोर टीम के दिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने शुरुआत से लेकर अंत तक अपने बल्लेबाजी को टॉप गियर में ही रखा। टीम का पहला विकेट यस्तिका भाटिया के रूप में लगा। यस्तिका 19 गेंदों में 23 रन बनाकर lbw का शिकार हुए। इसके बाद हेली मैथ्यूज ने नेट सीवर ब्रन्ट के साथ मिलकर बिना कोई विकेट खोए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया ।

दोनों बल्लेबाजों के बीच 114 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हेली मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 202.63 की स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, नेट सीवर ने उनका साथ देते हुए 29 गेंदों में 189.66 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली। बैंगलोर की तरफ से खराब गेंदबाजी उनकी इस हार का परिणाम है।

Advertisment

बैंगलोर के सभी बल्लेबाज हुए फेल

टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन उतरी थी। लेकिन दोनों के बीच मात्र 39 रनों की ही साझेदारी देखने को मिली। 39 के स्कोर पर सोफी डिवाइन 16 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्मृति (23), दिशा (0), और हीथर नाइट (0) के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋचा घोष ने बनाया। वह 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुई। हालांकि उनके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाई और कनिका आहुजा, श्रेयंका पाटिल और मेगन शुट्ट ने क्रमशः 22, 23 और 20 रन बनाए।

टीम ने एक बार फिर खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और बस 155 रन बनाकर अल आउट हो गए।

बैंगलोर की हार पर फैंस थोड़ा भड़के नजर आए और टीम को जमकर ट्रोल किया

Advertisment
Women's T20 League 2023 General News India Cricket News Bangalore Mumbai