महिला टी-20 लीग का चौथा मुकाबला बैंगलोर और मुंबई के बीच खेला गया। दोनों टीमों का इस लीग में दूसरा मुकाबला था लेकिन यह किसी बड़े टक्कर से कम नहीं था। क्योंकि टीम इंडिया की कप्तान और उपकप्तान टूर्नामेंट में अपनी टीमों के साथ आमने-सामने थी।
मैच की बात करें तो बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान स्मृति मंधाना नहीं चाहती थी की मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाए और वह बड़ा स्कोर खड़ा कर दें। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम 18.4 ओवर में ही 155 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने मात्र 1 विकेट खोए और 14.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी शानदार जीत 9 विकेट से दर्ज की।
हेली मैथ्यूज और नेट सीवर ने बल्ले से बरसाए आग
बैंगलोर टीम के दिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने शुरुआत से लेकर अंत तक अपने बल्लेबाजी को टॉप गियर में ही रखा। टीम का पहला विकेट यस्तिका भाटिया के रूप में लगा। यस्तिका 19 गेंदों में 23 रन बनाकर lbw का शिकार हुए। इसके बाद हेली मैथ्यूज ने नेट सीवर ब्रन्ट के साथ मिलकर बिना कोई विकेट खोए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया ।
दोनों बल्लेबाजों के बीच 114 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हेली मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 202.63 की स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, नेट सीवर ने उनका साथ देते हुए 29 गेंदों में 189.66 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली। बैंगलोर की तरफ से खराब गेंदबाजी उनकी इस हार का परिणाम है।
बैंगलोर के सभी बल्लेबाज हुए फेल
टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन उतरी थी। लेकिन दोनों के बीच मात्र 39 रनों की ही साझेदारी देखने को मिली। 39 के स्कोर पर सोफी डिवाइन 16 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्मृति (23), दिशा (0), और हीथर नाइट (0) के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋचा घोष ने बनाया। वह 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुई। हालांकि उनके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाई और कनिका आहुजा, श्रेयंका पाटिल और मेगन शुट्ट ने क्रमशः 22, 23 और 20 रन बनाए।
टीम ने एक बार फिर खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और बस 155 रन बनाकर अल आउट हो गए।
बैंगलोर की हार पर फैंस थोड़ा भड़के नजर आए और टीम को जमकर ट्रोल किया
RCB टू क्रिकेट फैंस:-
— himanshu dixit (@dixit_nanu) March 6, 2023
केवल हमारी टीम का जेंडर ही बदला है बाकी टीम का DNA दोनों का एक ही है।
It’s Always been the case with RCB the franchise go after Big names and end up on the loosing side ! Not judging them Hope they would come back strong!
— S.Sri (@Sri00354781S) March 6, 2023
Smriti beauty with no brain🤣🤣🤣
— 𝙑𝙞𝙨𝙝𝙖𝙡 𝙋𝙖𝙩𝙚𝙡 (@vishaldhoni7781) March 6, 2023
Rcb fans. 😭 pic.twitter.com/hCbnGCkO33
— Purushottam Kumar (@Uttam__Purush) March 6, 2023
When smriti said Rcb has a legacy and we want to continue it..I didn't get it that time.
— Aman (@Aman14637332) March 6, 2023
Now I found which legacy she was talking about😂
Haa bhai kaha he vo log jo Auction ke time bol rahe the RCB have strongest team in wpl and MI bought weak players 😂🤣
— Vivek Suryawanshi (@anonymous6393_) March 6, 2023
Calculator ki jarurat padne wali he jald hi🙂
— poke_mime_afk (@Poke_Mime07) March 6, 2023
Eh sala cup rehnde 🤡🤧🤣☕ pic.twitter.com/0Gldizx2bG
— Arj Roy (@ArijeetRoy20) March 6, 2023
Same energy pic.twitter.com/ONUrKJxmMd
— Shark 🦈 (@Motichur_laddoo) March 6, 2023
— . (@abc_to_xyz_1) March 6, 2023
😆😆😆 pic.twitter.com/9EWdz8zsAQ
— CRUSH😍 AMELIA🇮🇳🇦🇺 (@Bimalbhai123) March 6, 2023
ये #RCB नहीं हारCB है😂😂😂 #पनौती_फ्रेंचाइजी_RCB 😝😝😝
— Ali baba (@AyazSarique) March 6, 2023