Advertisment

"कॉमनवेल्थ 2022 में हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतना है"- स्मृति मंधाना

भारतीय क्रिकेट महिला बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर स्मृति मंधाना ने कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से पहले टीम के मनोबल के बारे में बताया। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
India Women Team (Photo source: Twitter/BCCI)

India Women Team (Photo source: Twitter/BCCI)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 इस साल बर्मिंघम में खेला जा रहा है और महिला क्रिकेट का इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू करने वाला है। इसे लेकर सभी महिला क्रिकेट टीम उत्सुक हैं और अपने देश को पहला गोल्ड दिलवाकर इतिहास रचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने भी कहा है कि उनकी टीम का लक्ष्य इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना है।

मंधाना ने कहा कि टीम के पास कॉमनवेल्थ खेलों में प्रतिस्पर्धा करने का अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भारत का झंडा फहराया जाएगा और राष्ट्रगान होगा उसके बाद उन्हें अधिक प्रेरणा मिलेगी और टीम एक अलग ऊर्जा के साथ खेलेगी।

स्मृति ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हौंसला बढ़ाया 

Advertisment

भारतीय क्रिकेट महिला बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें स्मृति मंधाना ने कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से पहले टीम के मनोबल के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि, "हम सभी ने ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों को देखा है, जब भारतीय ध्वज फहराया जाता है और हम राष्ट्रगान सुनते हैं। हम जानते हैं कि यह किस तरह की भावना पैदा करता है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "निश्चित रूप से हमने अपना लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतने का बनाया है। मुझे नहीं लगता कि हम सिर्फ पोडियम फिनिश (टॉप तीन) की तलाश में रहेंगे।"

Advertisment

नीरज चोपड़ा ने जब गोल्ड मेडल जीता था तो रोंगटे खड़े हो गए थे: स्मृति मंधाना

मंधाना ने यह भी बताया कि जब भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था तो उन्हें कितना गर्व हुआ था और प्रेरणा मिली थी। उनका मानना ​​है कि टीम इंडिया कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर उस भावना को वापस लाने के लिए प्रेरित है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट मैच?

इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 8 टीमों को शामिल किया गया है और यह एक टी-20 फॉर्मेट है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और ग्रुप की 2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। भारत को ग्रुप-ए में डाला गया है जहां ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम मौजूद है। श्रीलंका को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ शामिल किया गया है। फाइनल सहित 16 गेम 10 दिनों के दौरान खेले जाएंगे।

 

India Smriti Mandhana Commonwealth Games 2022