Advertisment

'हमारे यहां के संडास इससे बड़े होते हैं' PSL 8 जीतने पर खिलाड़ियों को मिली कौड़ी भर जमीन तो फैंस का आया रिएक्शन

PSL 8: लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को हराकर PSL 8 जीतने में कामयाबी हासिल की। नतीजतन, उन्होंने पिछले सी

author-image
Manoj Kumar
New Update
PSL PSL 8

PSL 8: लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को हराकर PSL 8 जीतने में कामयाबी हासिल की। नतीजतन, उन्होंने पिछले सीजन में भी जीत हासिल करने के बाद खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। दोनों सीजन में शाहीन अफरीदी एक शानदार लीडर के रूप में सामने आए। उनके मार्गदर्शन में अन्य खिलाड़ियों ने भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

ऐसे में इस तरह के प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी की ओर से कुछ अनोखे उपहार दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड विसे ने खुद के लिए आईफोन 14 जीता, जबकि कप्तान शाहीन अफरीदी ने 3 कनाल प्लॉट जीते यानि कुछ 12 डिस्मिल जमीन का टुकड़ा। ज़मान खान ने अब्दुल्ला शफीक के लिए एक प्लॉट सहित खुद के लिए एक प्लॉट टॉप हासिल किया। राशिद खान को भी एक कनाल जमीन और फखर जमान को भी एक कनाल जमीन मिली। 

Advertisment

PSL 8: लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुलतांस को 1 रन से हराया

लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी पाकिस्तान में कुछ प्लॉट जीतकर खुश नजर आए। लेकिन, ऐसे अनोखे तोहफे देखकर फैन्स का दिमाग चकरा गया और उन्होंने एक के बाद करके मजेदार ट्वीट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए। फाइनल की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने 20 ओवर में छह विकेट पर 200 रन बनाए। अफरीदी ने 15 गेंदों पर 44* रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में मुल्तान सुल्तांस ने शानदार संघर्ष दिखाया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में वह महज एक रन के अंतर से नाकाम रही। इस प्रकार, लाहौर कलंदर्स ने फाइनल जीता और कलंदर्स के कप्तान ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

बता दें कि, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू हुआ। लीग के पहले मुकाबले में भी गत चैंपियन लाहौर कलदंर्स और मुल्तान सुल्तान्स का आमना-सामना हुआ था। टूर्नामेंट का फाइनल 19 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया और पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 34 मुकाबले खेले गए।

आइए देखें फैंस ने खिलाड़ियों को जमीन देने पर कैसा रिएक्शन दिया

 

 

Cricket News General News Pakistan Shaheen Shah Afridi PAKISTAN SUPER LEAGUE PSL