Advertisment

OYO ने क्रिकेट फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, जानकर बोलेंगे "अभी मजा आएगा न..."

OYO ने वर्ल्ड कप में दर्शकों को आरामदायक और किफायती होटल रूम उपलब्ध कराने के लिए एक चौंकाने वाली घोषणा की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
odi world cup 2023 schedule OYO

इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में आगामी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत वर्ल्ड का आगाज गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। इसके बाद इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

Advertisment

वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होते ही होटल से लेकर हवाई जहाज टिकट की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस बीच भारत की होटल इंडस्ट्री नाम बना चुकी स्टार्टअप कंपनी OYO रूम ने वर्ल्ड कप के लिहाज से दर्शकों के लिए नए होटल खोलने की घोषणा की है।

वर्ल्ड कप से पहले OYO ने की 500 होटल खोलने की घोषणा

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के बारिश से बाधित फाइनल मुकाबले में जबरदस्त भीड़ स्टेडियम में नजर आई थी। बारिश के चलते मुकाबला 28 मई की जगह रिजर्व डे यानी 29 मई को खेला गया था। उस दौरान फैंस के कई निराश करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आए थे। जिनमें फैंस रेलवें प्लेटफॉर्म पर रात गुजारते दिखे थे।  ऐसी घटना को मौके के तौर पर देखते हुए कई कंपनियां आगामी वर्ल्ड कप में इसका लाभ उठाना चाह रही है।

Advertisment

इस बीच OYO ने वर्ल्ड कप में दर्शकों को आरामदायक और किफायती होटल रूम उपलब्ध कराने के लिए एक चौंकाने वाली घोषणा की है। इकॉनमी टाइम्स से बात करते हुए OYO के प्रवक्ता ने कहा है कि 'OYO क्रिकेट वर्ल्ड कप की मांग को पूरा करने के लिए अगले तीन महीनों में मेजबान शहरों में 500 होटल खोलने जा रहा है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर कोई जो अपनी पसंदीदा टीमों को देखने के लिए दूर से यात्रा कर रहा है, उसे आरामदायक और किफायती आवास उपलब्ध हो'

OYO की तरह, ऑनलाइन ट्रैवल सेवा उपलब्ध कराने वाली मेक माई ट्रिप ने भी टूर्नामेंट के दौरान फैंस को आरामदायक होटल उपलब्ध कराने के लिए कंपनी भी एक नई सुविधा शुरु करने वाली है। जो होस्ट शहर में क्रिकेट स्टेडियम से आस-पास बेतहरीन होटलों की दूरी फैंस को दर्शाएगी ताकि फैंस को अपने बजट के हिसाब से होटल ढूंढने में मदद मिल सके। 'हमने देश भर के चुनिंदा शहरों में अक्टूबर और नवंबर के दौरान होमस्टे ढूंढ रहे हैं ताकि फैंस कम खर्च में घर का आनंद ले सके।' बता दें कि 48 दिनों तक चलने वाला वनडे वर्ल्ड कप भारत के 10 अलग-अलग मैदानों में खेला जाएगा।

 

T20-2023 Cricket News India ODI World Cup 2023