पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 6वां टी-20 मुकाबला 30 सितंबर को खेला गया। इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण था क्योंकि पाकिस्तान 7 मैचों की टी-20 सीरीज में पहले ही 3-2 की बढ़त ले चुका था। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने इस मैच में कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था जैसे उनके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान।
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड ने बस 14.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली है।
बाबर आजम ने खेली कप्तानी पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को शुरुआत में ही दो झटके लगे। मोहम्मद हैरिस 7 रन तो शान मसूद शून्य पर आउट हो गए। बाबर आजम इस बार फॉर्म में दिखे और टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहे। हालांकि उन्हें दूसरी छोर पर ज्यादा साथ नहीं मिल रहा था। हैदर अली 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने बाबर का साथ दिया और टीम में 31 रनों का योगदान देकर लौट गए। इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बाकी दो बल्लेबाज नहीं टिक पाए और आसिफ अली और नवाज क्रमशः 9 और 12 रन बनाकर आउट हो गए।
पाकिस्तान की टीम की तरफ से बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली और 59 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए। उनकी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। बता दें कि इस पारी के साथ ही बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 81 पारी में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के तरफ से डेविड विली और सैम करन ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। 20 ओवर के अंत में पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इंग्लैंड का पहला विकेट 55 रन पर गिरा। एलेक्स हेल्स 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फिलिप सॉल्ट और डेविड मलान ने पारी को आगे बढ़ाया। सॉल्ट पूरे फॉर्म में थे और हर गेंदबाज को चौके-छक्के लगा रहे थे। फिर इंग्लैंड का दूसरा विकेट 10 वें ओवर में गिरा जब टीम का स्कोर 128 रन था। डेविड मलान शादाब खान का शिकार हुए और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद बेन डकेट, फिलिप का साथ देने के लिए दूसरी छोर पर खड़े रहे। इंग्लैंड की टीम ने मात्र 14.3 ओवर में ही 170 रन बना लिए और मैच में बड़ी जीत हासिल की। डकेट ने 16 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए तो सॉल्ट ने 41 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े।
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाना है।