Advertisment

PAK vs AFG: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने सुनाई खरी-खोटी, बताई पाकिस्तान की हार की वजह!

author-image
Joseph T J
New Update
Gautam Gambhir reveals reason behind Pakistan's loss

Gautam Gambhir reveals reason behind Pakistan's loss

PAK vs AFG: जारी वनडे वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को चेन्नई में खेले गए पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में बड़ा उल्टफेर कर दिया। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार पर तमाम पाकिस्तानी फैंस हताश नजर आ रहे हैं। वहीं दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान की हार को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए है। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की हार पर बड़ा बयान दिया है। 

Advertisment

 

खराब फील्डिंग पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह है - गौतम गंभीर 

 

Advertisment

पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने चौंकाने वाला बयान दिया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान की लगातार क्षेत्ररक्षण समस्याओं पर जोर दिया।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि "हमने एशिया कप में भी इस बारे में बात की है - पाकिस्तान की फील्डिंग। गेंदबाजी या बल्लेबाजी में आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन फील्डिंग में नहीं। यह एशिया कप के बाद से चल रहा है और पाक की फील्डिंग में अभी भी सुधार नहीं हुआ है।" गौतम ने आगे कहा कि " मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान इस विश्व कप में सबसे साधारण क्षेत्ररक्षण टीम है।" 

इसके साथ ही गंभीर ने दूसरा कारण स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में पाकिस्तान की कठिनाई को बताया। 

Advertisment

गंभीर ने कहा, "वे स्पिन गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे हैं। इस विकेट पर, जहां ओस नहीं थी और स्पिनरों के लिए मदद थी, तीनों स्पिनरों में से कोई भी एक भी विकेट नहीं ले सका। यह दूसरी चिंता का विषय है।"

इसके साथ गंभीर ने तीसरी कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप का बताते हुए कहा कि  "तीसरी चिंता पाकिस्तान की बल्लेबाजी है। पाकिस्तान के शीर्ष पांच बल्लेबाज एक ही प्रकार के बल्लेबाज हैं। उनके पास इफ्तिखार अहमद के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं है जो तेज खेल सके।"

 

 

Pakistan Gautam Gambhir PAK vs AFG: