PAK vs AFG: जारी वनडे वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को चेन्नई में खेले गए पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में बड़ा उल्टफेर कर दिया। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार पर तमाम पाकिस्तानी फैंस हताश नजर आ रहे हैं। वहीं दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान की हार को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए है। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की हार पर बड़ा बयान दिया है।
खराब फील्डिंग पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह है - गौतम गंभीर
पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने चौंकाने वाला बयान दिया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान की लगातार क्षेत्ररक्षण समस्याओं पर जोर दिया।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि "हमने एशिया कप में भी इस बारे में बात की है - पाकिस्तान की फील्डिंग। गेंदबाजी या बल्लेबाजी में आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन फील्डिंग में नहीं। यह एशिया कप के बाद से चल रहा है और पाक की फील्डिंग में अभी भी सुधार नहीं हुआ है।" गौतम ने आगे कहा कि " मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस विश्व कप में सबसे साधारण क्षेत्ररक्षण टीम है।"
इसके साथ ही गंभीर ने दूसरा कारण स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में पाकिस्तान की कठिनाई को बताया।
गंभीर ने कहा, "वे स्पिन गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे हैं। इस विकेट पर, जहां ओस नहीं थी और स्पिनरों के लिए मदद थी, तीनों स्पिनरों में से कोई भी एक भी विकेट नहीं ले सका। यह दूसरी चिंता का विषय है।"
इसके साथ गंभीर ने तीसरी कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप का बताते हुए कहा कि "तीसरी चिंता पाकिस्तान की बल्लेबाजी है। पाकिस्तान के शीर्ष पांच बल्लेबाज एक ही प्रकार के बल्लेबाज हैं। उनके पास इफ्तिखार अहमद के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं है जो तेज खेल सके।"
Gambhir : "You can have a bad day in bowling or batting, but not in fielding. This has been going on since the Asia Cup and the department has still not improved. I believe Pakistan are the most ordinary fielding team in this World Cup."#TOkSports #PakistanTeam #GautamGambhir pic.twitter.com/BVSMNNgTd8
— TOK Sports (@TOKSports021) October 24, 2023