PAK vs AFG: 5 अक्टूबर से जारी वनडे वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेला गया। एमए चिदंबरम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा उल्टफेर कर दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों के कई मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले है। इस दिग्गजों के मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।
पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर सहवाग से लेकर माइकल वॉन ने उड़ाया मजाक
पाकिस्तान को 23 अक्टूबर को चेन्नई में खेले गए वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान इस अप्रत्याशित हार ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर, वीरेंद्र सहवाग और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर, माइकल वॉन को सोशल मीडिया जमकर मजाक उड़ाने नजर आए।
सहवाग पाकिस्तान के प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए लिखा कि "पाकिस्तान एक अप्रत्याशित टीम है, लेकिन जिस तरह से वे अपनी पिछली हार के लिए घटिया बहाने बनाते रहे हैं, यह निश्चित रूप से कार्ड पर था। बस अपनी कई कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित नहीं किया। अफगानिस्तान के लिए यह कितना गर्व का दिन है, कई बार हार के करीब आया लेकिन आज अफगानी टीम ने सीमा पार कर दी।''
Pakistan is an unpredictable side but the way they have been making lame excuses for their earlier defeats, this was certainly on the cards. Just did not focus on their many weaknesses. What a proud day for Afghanisitan, came close many times but today crossed the line. #AFGvsPAK pic.twitter.com/axdkdSZVFo
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2023
वहीं पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन ने लिखा कि "मुझे लगता है कि 'दिल दिल' पाकिस्तान आज चेन्नई में भी नहीं बजाया गया।"
I presume ‘Dil Dil’ Pakistan wasn’t played in Chennai today @clubprairiefire #CWC2023 😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 23, 2023
यही नहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "स्पष्ट रूप से आज एक बेहतर टीम जीती। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के लिए अफगानिस्तान को बधाई।"
Clearly a better team won today. Well done Afghanistan for stunning victory against pakistan. #AFGvsPAK
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2023
गौरतलब है कि पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।