Advertisment

PAK vs AFG: नसीम शाह बने सुपरस्टार, आखिरी ओवर में दो छक्के मारकर 1 विकेट से दिलाई पाकिस्तान को बड़ी जीत

PAK vs AFG: नसीम शाह ने 20 वें ओवर में लगाकर 2 छक्के मारकर पाकिस्तान को 1 विकेट से जीत दिलाई और वह इस मैच के स्टार बन गए।  

author-image
Manoj Kumar
New Update
PAK vs AFG: नसीम शाह बने सुपरस्टार, आखिरी ओवर में दो छक्के मारकर 1 विकेट से दिलाई पाकिस्तान को बड़ी जीत

NASEEM SHAH (image source: twitter)

एशिया कप 2022 में सुपर-4 के चौथे मैच में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। लेकिन इस मैच के बाद से अफगानिस्तान के साथ भारत के सपने भी टूट गए। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 20 ओवर में अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 129 रन बनाए। इसके जवाब ने पाकिस्तान ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 9 विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। नसीम शाह ने 20 वें ओवर में लगातार 2 छक्के मारकर पाकिस्तान को 1 विकेट से जीत दिलाई और वह इस मैच के स्टार बन गए।

Advertisment

अफगानिस्तान की सुस्त पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में हारिस रउफ ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज को 17 रन (11) पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उसी ओवर की तीसरी गेंद पर हजरतुल्लाह जजई को जीवनदान मिला। हालांकि मोहम्मद हसनैन ने 5वें ओवर में हजरतुल्लाह जजई को 21 रन पर पवेलियन भेज दिया।

दो बेहतरीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अफगनिस्तान की टीम दबाव में आ गई। करीम जनत भी सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 35 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 10 रनों का योगदान दिया। कप्तान मोहम्मद नबी अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और नसीम शाह की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए।

Advertisment

पारी के अंत में राशिद खान ने नाबाद 18 रन और अजमातुल्लाह ओमारजई ने भी टीम के लिए नाबाद 10 रन जुटाए। इस प्रकार अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर के अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए।

नसीम शाह ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को दिलाई जीत

130 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को अफगानिस्तान ने पहली ही ओवर में घुटने पर ला दिया। फजहलहक फारूकी ने कप्तान बाबर को गोल्डन डक पर आउट किया, और इसके अगले ही ओवर में नजीबुल्लाह ने फखर जमान को रनआउट कर दिया। वह सिर्फ 5 रन बनाकर वापस लौट गए। इसके बाद टूर्नामेंट में फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान के रूप में राशिद खान ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। रिजवान बस 26 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Advertisment

इफ्तिखार और शादाब खान ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन दोनों क्रमशः 30 रन और 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैच इसके बाद बेहद ही रोमांचक होता गया। एक ओर अफगानिस्तान विकेट लेते जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के रन भी बन रहे थे। मोहम्मद नवाज 4 रन, आसिफ अली 16 रन, खुशदिल शाह 1 रन और हारिस रउफ शून्य पर आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान के हाथों से मैच फिसल ही चुका था क्योंकि उन्होंने 9 विकेट खो दिए थे और 6 गेंदों में 11 रन बनाने थे।

नसीम शाह बने सुपरस्टार

लेकिन 20वें ओवर में नसीम शाह ने पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने फजहलहक फारूकी की शुरुआती दो गेदों पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को 1 विकेट से जीत दिलाई, और इस जीत के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुँच गई है। शादाब खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। अफगानिस्तान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिला, राशिद खान ने 2 विकेट, फजलहक फारुकी और फरीद अहमद मलिक ने क्रमशः 3-3 विकेट अपने नाम किए।

इस हार से अफगानिस्तान के साथ भारत की उम्मीदों को भी झटका लगा है। दोनों अब एशिया कप से बाहर हो गई है, क्योंकि दोनों टीमों ने सुपर-4 के अपने 2-2 मैचों में हार का सामना किया है। अब भारत और अफगानिस्तान की टीमें 8 सितंबर को आपस में भिड़ेंगी, जो सिर्फ औपचारिक मुकाबला होगा।

Cricket News General News Asia Cup 2023 Babar Azam Pakistan Afghanistan