पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच लाहौर में खेला जा रहा है, जहां तीसरे दिन पैट कमिंस और मिचल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने पाकिस्तान की पहली को 268 रन पर समेट दिया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 123 रन की बढ़त हासिल कर ली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं।
इस समय क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 7 रन और डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर टिके हुए। ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर अब कुल बढ़त 134 रन की हो गई है।
शानदार बल्लेबाजी के साथ पाकिस्तान ने की दिन की शुरुआत
इससे पहले पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दिन की तेज शुरुआत करते हुए अजहर अली ने कैमरून ग्रीन के खिलाफ लगातार चौके जड़े। दूसरे छोर से अब्दुला शफीक ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी निभाई।
इस जोड़ी को नाथन लियोन ने शफीक को आउट करके तोड़ा। शफीक ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद कमिंस ने अजहर अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अली ने 208 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाना शुरू किया।
पैट कमिंस और मिचल स्टार्क की जोड़ी ने कहर बरपाया
मिचल स्टार्क ने पहले आलम (13) फिर रिजवान (1) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान पैट कमिसं ने साजिद, नौमान और हसन अली को आउट कर अपना सातवां पांच विकेट हॉल्स पूरा किया। इस बीच बाबर आजम ने संघर्ष करते हुए अपना अर्शतक पूरा किया। स्टार्क ने आजम को 67 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद पाकिस्तान की पारी को समेटने में स्टार्क को जरा भी समय नहीं लगा।
पैट कमिंस और मिचल स्टार्क की जोड़ी ने पाकिस्तान को अपने सात विकेट 20 रन पर गंवाने के लिए मजबूर किया। कमिंस ने 24 ओवर में 56 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं स्टार्क ने 20.4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए।