/sky247-hindi/media/post_banners/LwMvBg6yO01uhyeDr9j4.jpg)
Pakistan vs Australia. (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम की पहली 391 रन सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। वह अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 301 रन पीछे हैं। इस समय क्रीज पर अब्दुला शफीक 45 रन और अजहर अली 30 रन बनाकर टिके हुए हैं।
अजहर अली और शफीक की अर्धशतकीय साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन समेटने के बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाजी शुरू की। सलामी बल्लेबाज अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ने पारी की शुरुआत की। हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कमिंस ने इमाम उल हक के रूप में उसे पहला झटका दिया। वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद अजहर अली ने शफीक के साथ संभलकर बल्लेबाजी की और अभी तक दोनों दूसरे विकेट के लिए अविजित 70 रन जोड़ चुके हैं।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पर गंवाए आखिरी 5 विकेट
इससे पहले एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन ने पहले दिन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहले 50 रन की साझेदारी की। इसके बाद भी दोनों बल्लेबाज रुके नहीं और पाकिस्तानी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए शतकीय साझेदारी कर डाली। इस 135 रनों की महत्वपू्र्ण साझेदारी को नौमान अली ने एलेक्स को आउट करके तोड़ा।
एलेक्स कैरी ने 105 गेंदों में 67 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद कैमरून ग्रीन भी पवेलियन लौट गए। नसीम शाह ने ग्रीन को बोल्ड किया। उन्होंने 163 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। शाहीन की गेंद पर कुछ चौके लगाने के बाद मिचल स्टार्क ओवर की तीसरी बाउंड्री लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।
इसके बाद नसीम और शाहीन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 50 रन पर गंवाए। मेहमान टीम 391 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भले ही टीम ने एक अच्छा स्कोर बनाया हो, लेकिन निश्चित रूप से पहले दिन जीते गए टॉस का पूरा फायदा उठाने में सफल नहीं रही। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 4-4 विकेट चटकाए। इसके अलावा नौमान अली और साजिद खान को 1-1 विकेट मिला।