पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छे खेल का नजारा पेश किया। उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतक बनाया। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं। फिलहाल कैमरन ग्रीन 26 और एलेक्स कैरी 8 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगे दो झटके
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी ने वॉर्नर को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। डेविड वॉर्नर सिर्फ 7 रन बना सके। इसके बाद अफरीदी ने उसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मार्नश लाबुशाने बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। चायकाल काल तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 145 रन बनाए। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई। चायकाल के तुरंत बाद नसीम शाह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू किया। स्मिथ 169 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए।
उस्मान और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी
ख्वाजा और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। उस्मान ने इसके बाद ट्रेविस हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि उस्मान ख्वाजा एक बार फिर शतक से चूक गए। वह 219 गेंदों में 91 रन बनाकर साजिद की गेंद पर बाबर आजम के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया।
दिन का खेल समाप्त होने में कुछ ही ओवर बचे थे, लेकिन नसीम शाह ने अपनी दूसरी सफलता हासिल की। उन्होंने ट्रेविस हेड को 26 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद लौटे। कैमरन 20 रन और एलेक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 15 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं नसीम शाह ने 19 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि साजिद खान ने 25 ओवर में 65 रन देकर 1 विकेट लिया।