Advertisment

PAK vs BAN: पाकिस्तानी टीम का ऑलराउंडर प्रदर्शन, बांग्लादेश को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

author-image
Joseph T J
New Update
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team

PAK vs BAN: जारी वनडे वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के नजरिए से अहम इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 4 हार के बाद 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान 7 मुकाबलों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। 

Advertisment

PAK vs BAN: पाकिस्तानी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी 

कोलकाता में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि शाकिब अल हसन का यह फैसला गलत साबित हुआ। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद नजमुल हुसैन शान्तो और मुश्फिकुर रहीम  क्रमश: 4 और 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।

जिसके चलते बांग्लादेश ने सिर्फ 23 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि लिटन दास और महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। लिटन दास ने 45 रनों की और महमूदुल्लाह ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रनों की पारी खेल अहम योगदान दिया।

Advertisment

वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया, वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी 8.1 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 32.3 ओवरों में इसे हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान के बीच पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई। अब्दुल्ला शफीक 69 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। वहीं फखर जमान ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। 

 

Advertisment

 

pakisthan pak vs BAN