भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला कल यानी 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार हार के बाद बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस जीत में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की अहम भूमिका रही।
शाहीन ने मैच में 9 ओवरों में 23 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। इसके साथ ही शाहीन सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के रूम में अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया। इस बीच शाहीन अफरीदी ने ससूर और पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाहीद अफरीदी को लेकर शाहीन ने बड़ा बयान दिया है।
मैं उन्हें अपना हिरो मानता हूं - शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक विकेट हासिल करते ही शाहीन शाह अफरीदी ने वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।
शाहीन ने यह उपलब्धि महज 51 वनडे मैच में हासिल की। शाहीन शाह अफरीदी ने मैच के खत्म होने के बाद कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं और उनकी इस सफलता के पीछे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बहुत बड़ा हाथ है।
इंडिया टुडे के मुताबिक शाहीन अफरीदी ने कहा कि, ‘रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं और मुझे यह जानकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि मैंने पाकिस्तान के लिए यह रिकॉर्ड बनाया है। शाहिद अफरीदी मुझे हमेशा टिप्स देते रहते हैं, वो मेरे हीरो है। मैं उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहता हूं।’
शाहीन अफरीदी ने आगे कहा कि, ‘हमारा अभी भी यही लक्ष्य है कि हम टॉप 4 में खत्म करें। हमारा बांग्लादेश के खिलाफ यही लक्ष्य था कि हम जल्दी से जल्दी मुकाबले को खत्म करें और अपना नेट रन रेट बेहतर करें। पिछले कुछ मैच में हम लोग अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और इसी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।
Shaheen Shah : "We still aim to finish in the top four. We didn't perform well in the last few matches as a team; there were some costly errors. Some catches were dropped, and better fielding could have led to better results."#TOKSports #ShaheenAfridi #ShahidAfridi pic.twitter.com/067bLtbjoR
— TOK Sports (@TOKSports021) November 1, 2023