पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7वां टी-20 मैच खेला गया जो दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को 4-3 से अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत में अच्छे लय में थी लेकिन 5वें ओवर ने टीम को 2 बड़े झटके दिए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स हेल्स (18 रन) आउट हो गए, इसके बाद उसी ओवर की तीसरी गेंद पर फिल सॉल्ट (20 रन) रन आउट हो गए। यहाँ से पाकिस्तानी गेंदबाजों को लगा की मैच अब उनके हाथ में ही है।
लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ और सोच कर आए थे। डेविड मलान और बेन डकेट ने पारी की गति रुकने नहीं दी और जमकर बल्ला चलाना शुरू किया। 10वें ओवर में डकेट रन आउट हो गए, हालांकि उन्होनें 19 गेंदों में 30 रन की पारी खेली और दोनों बल्लेबाजों ने 62 रनों की साझेदारी बनाई। इसके बाद मलान को हैरी ब्रुक का साथ मिला जिन्होंने उनके साथ मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
उसके बाद इंग्लैंड की टीम का एक विकेट भी नहीं गिरा और 20 ओवर में टीम ने 209 रन् बनाए। डेविड मलान ने 47 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, दूसरी तरफ ब्रूक ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए।
पाकिस्तान की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शुरुआत में ही दो झटके लगे, रिजवान और बाबर आजम क्रमशः 1 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पारी को संभलाने की कोशिश कि लेकिन वह धीमी रफ्तार से बल्लेबाजी कर रहे और मैच इंग्लैंड के पाले में जा रहा था। शान मसूद (56), इफ्तिखार अहमद (19), खुशदिल शाह (27) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर क्रमशः 7, 9, 5 रन बनाकर वापस लौट गए। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 67 रनों से हराया और सीरीज पर कब्जा किया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।