Advertisment

PAK vs ENG: इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को मिली 93 रनों की करारी शिकस्त, फैंस बोले "और इनको वर्ल्ड कप चाहिए था"

author-image
Joseph T J
New Update
ENGLAND HAVE QUALIFIED FOR THE CHAMPIONS TROPHY 2025...!

ENGLAND HAVE QUALIFIED FOR THE CHAMPIONS TROPHY 2025...!

PAK vs ENG: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 43वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के नजरिए से अहम इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए 307 रन बोर्ड पर लगाकर 93 रनों से जीत दर्ज की। इस हार के साथ पाकिस्तान 9 मैचों 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में छठें पायदान पर रहकर वर्ल्ड कप का सफर खत्म किया। 

Advertisment

इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत 

ईडन गार्डन में खेले गए इस अहम मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। सलामी इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े डेविड मलान अर्धशतक लगाने से चूक गए।

बाद में बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने 72 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। इनके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में आए हरफनमौला इंग्लिश बल्लेबाज और पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले 76 गेंदों पर 84 रनों की शानदार खेलकर शाहिन अफरीदी का शिकार बने। आखिर में हैरी ब्रूक की 30 रनों की अहम पारी ने इंग्लैंड को 337 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। 

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक क्रमश: 0 और 1 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने क्रमश: 38 और 36 रनों की पारी खेलकर टीम को संंभाला लेकिन बड़ी पारियां खेलने में  नाकाम रहे। 

हालांकि नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए आगा सलमान ने अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की उम्मीदों को कुछ देर तक जिंदा रखे लेकिन 51 रनों की पारी खेलकर विली का शिकार बने। आखिर में हारिस राऊफ ने 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को करीब लेकर गए हालांकि मैच खत्म करने में नाकाम रहे। 

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

England PAK vs ENG