PAK vs ENG: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 43वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के नजरिए से अहम इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए 307 रन बोर्ड पर लगाकर 93 रनों से जीत दर्ज की। इस हार के साथ पाकिस्तान 9 मैचों 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में छठें पायदान पर रहकर वर्ल्ड कप का सफर खत्म किया।
इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत
ईडन गार्डन में खेले गए इस अहम मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। सलामी इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े डेविड मलान अर्धशतक लगाने से चूक गए।
बाद में बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने 72 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। इनके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में आए हरफनमौला इंग्लिश बल्लेबाज और पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले 76 गेंदों पर 84 रनों की शानदार खेलकर शाहिन अफरीदी का शिकार बने। आखिर में हैरी ब्रूक की 30 रनों की अहम पारी ने इंग्लैंड को 337 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक क्रमश: 0 और 1 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने क्रमश: 38 और 36 रनों की पारी खेलकर टीम को संंभाला लेकिन बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे।
हालांकि नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए आगा सलमान ने अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की उम्मीदों को कुछ देर तक जिंदा रखे लेकिन 51 रनों की पारी खेलकर विली का शिकार बने। आखिर में हारिस राऊफ ने 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को करीब लेकर गए हालांकि मैच खत्म करने में नाकाम रहे।
ENGLAND BEAT PAKISTAN BY 93 RUNS...!!! pic.twitter.com/rSkpQUKm7f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Everytime when Pakistan play cricket :
— *Roe Joot* (@ImGani22) November 11, 2023
Qudrat ka nizam ❌
Qudrat ka mazak ✅ pic.twitter.com/fyya2higMu
Pak... चलता हूँ!#ENGvsPAK #PAKvENG #PAKvsENG
— तनय (@TanayRssSanghi) November 11, 2023
pic.twitter.com/faXXXp95ca
Bye bye pakistan pic.twitter.com/etHVXCgm9L
— Tasneem Hanif 🇮🇳 (@TasneemKhatai) November 11, 2023
Dill toots 💔😭😭#CWC2023-#PAKvsENG
— Hafsa Liaqat (@HafsaLiaqatt) November 11, 2023
— Tweeting Quarantino (@rohitadhikari92) November 11, 2023
Close match for Pakistan 🤣🤣🤣
— Saumya Tripathi (@SanskariSaumyat) November 11, 2023
Qudrat ka or Nizam ka kiya hua....🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/mEZ70pvnqL
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 𝕏 (@Zimbu12_) November 11, 2023
Pak zindabhaag ☠️
— GORDXROHIT (@gordxrohit) November 11, 2023
— Mr.Yadav🏹 (@Mr_Yadav360) November 11, 2023