PAK vs NED: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार, 6 अक्टूबर को की। बाबर आजम की टीम पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. उसने 9.1 ओवर में 38 रन पर तीन विकेट गंवा दिये. इसमें कप्तान बाबर का विकेट भी शामिल था. तो अब सोशल मीडिया यूजर्स बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं.
PAK vs NED: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए बाबर आजम-
Lumber 1 Batter Babar Azam’s 5(18) vs NED
— ♔ (@balltamperrerrr) October 6, 2023
(Ball by ball highlights)#CWC23 | #WorldCup | #PAKvsNED | pic.twitter.com/gippTefd9y
बाबर आजम को नीदरलैंड के कॉलिन एकरमैन ने पवेलियन भेजा। बाबर इस पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे और 18 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना पाए। क्रिकेट के महाकुंभ में इस खराब शुरुआत के बाद बाबर सोशल मीडिया पर ट्रोल का भी निशाना बने. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई मजेदार मीम्स बनने लगे. उनका खूब मजाक उड़ाया गया. हालांकि, इस शुरुआत के बाद पाकिस्तान की पारी को मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने संभाला और टीम शुरुआती झटके से उबर गई. लेकिन बाबर आजम अपनी धीमी बल्लेबाजी और फ्लॉप शो के कारण चर्चा में बने रहे. वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान यह उनका पहला मैच भी है.
बाबर आज़म के बारे में फैंस का रिएक्शन
You can never be him , Never !
— Kohlified. (@123perthclassic) October 6, 2023
Babar Azam and his fans should now realise that ! #BabarAzam #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/fFo4N5UtHC
PAK vs NED: सोशल मीडिया पर बाबर को लेकर फैन्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं वायरल होने लगीं. उनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है. ऐसे में इस खराब पारी के बाद विराट के फैंस भी एक्टिव हो गए और बाबर का अपमान करने के लिए मीम्स बनाने लगे. पांच रनों की इस पारी में बाबर शुरुआत से ही परेशानी में दिखे. विराट के प्रशंसकों ने कहा कि बाबर कभी भी विराट कोहली जैसा नहीं हो सकता. वायरल मीम्स में यूजर्स ने मजाक उड़ाया कि बाबर कमजोर टीमों के खिलाफ भी रन नहीं बनाते. ऐसे कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम के आंकड़े-
बाबर आजम का यह दूसरा वनडे वर्ल्ड कप है. उन्होंने 2019 में पहली बार यह टूर्नामेंट खेला था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 पारियों में 474 रन बनाए. हालांकि, 2023 के पहले ही मैच में वह फ्लॉप हो गए। वनडे विश्व कप में अब तक 9 मैचों की 9 पारियों में उनके नाम 479 रन हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 90 से नीचे है.
Ghantey ka King ZimBabar played a great knock against mighty team Netherlands 😭😭😂
— GAUTAM 🇮🇳 (@indiantweetrian) October 6, 2023
#PAKvNED pic.twitter.com/EHnkz0rT4f
Lumber 1 Batsman and their fans Right Now🤣🤣🤣🤣
— Cʀᴀᴢʏ々Hᴜɴᴛᴇʀ (@YorkerHunter) October 6, 2023
Let's all laugh at Zimbabar#PAKvNED #PAKvsNED #BabarAzampic.twitter.com/y01tmCsbTb
Let's laugh on Zimbabar Azam🤣🤣#BabarAzam #PAKvsNEDpic.twitter.com/p6qtkLOJG5
— Tofik (@Venom6277) October 6, 2023