Advertisment

PAK vs NZ 1st Test: मैच के पहले दिन पाकिस्तान का दबदबा, बाबर आजम ने जड़ा शतक, सरफराज अहमद की शानदार वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान टीम का दबदबा रहा और उसने दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट खोकर 317 रन बना लिए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
PAK vs NZ 1st Test: मैच के पहले दिन पाकिस्तान का दबदबा, बाबर आजम ने जड़ा शतक, सरफराज अहमद की शानदार वापसी

बाबर आजम एंड कंपनी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आज से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन पाकिस्तान टीम का दबदबा रहा। मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं और क्रीज पर कप्तान बाबर 161* और आगा सलमान 3* बने हुए हैं।

Advertisment

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर कीवी टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा। उसने केवल 48 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।

लेकिन कप्तान बाबर आजम ने सऊद शकील के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। शकील के रूप में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा। हालांकि, इसके बाद कप्तान को 4 साल बाद वापसी कर रहे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद का साथ मिला।

बाबर-सरफराज के बीच 196 रनों की साझेदारी

Advertisment

रिजवान की जगह टीम में शामिल किए सरफराज अहमद ने अवसर का पूरा फायदा उठाया और शानदार तरीके वापसी की। उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 196 रनों की महत्वपूर्ण और बेहतरीन साझेदारी निभाई।

इस दौरान सरफराज ने 153 गेंदों में 9 चौके की मदद से 86 रनों की शानदार पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने में 5 ओवर शेष थे, तभी 86वें ओवर में एजाज पटेल ने उन्हें आउट किया। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट गिरने नहीं दिया।

कप्तान ने जड़ा शानदार शतक

Advertisment

बाबर आजम ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने छक्के के साथ अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया। वह अच्छे लय में हैं और अभी क्रीज पर 166 रन बनाकर मौजूद है। उम्मीद है कि खेल के दूसरे दिन वह अपना दोहरा शतक पूरा करें। न्यूजीलैंड की ओर से पहले दिन एजाज पटेल और माइकल ब्रेसवेल 2-2 विकेट निकालने में कामयाब रहे, जबकि टिम साउदी को 1 विकेट मिला।

Test cricket Cricket News General News Babar Azam Pakistan New Zealand Pakistan vs New Zealand 2023 PAK vs NZ