PAK vs NZ 2nd T20I: पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 जनवरी से शुरू चुकी है, जिसका दूसरा मुकाबला सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में आज खेला गया। खेले जा गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में कीवी टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 195 रनों का बड़ा स्कोर लगाया। जिसके जवाब में बाबर आजम ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। हालांकि बावजूद इसके पाकिस्तान को कीवी टीम के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।
पाकिस्तान को कीवी टीम के खिलाफ मिली लगातार दूसरी हार
खेले गए दूसरे टी-20आई मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एक बार फिर सीरीज में टॉस जीता। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी, फिन एलन और विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने तेज शुरुआत की, पहले विकेट के लिए केवल 5.1 ओवर में 59 रन बनाए। हालांकि कॉनवे 20 रन पर आउट हो गए।
वहीं फिन एलन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन की सनसनीखेज पारी खेली। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ साझेदारी की, जो 15 गेंदों पर 26 रन का योगदान देने के बाद रिटायर हर्ट हो गए। विभिन्न छोटी साझेदारियों के साथ, न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 194 रन बनाए। पाकिस्तान के हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए, जबकि आमेर जमाल और उसामा मीर ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान, पाकिस्तानी टीम को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा जब दोनों सलामी बल्लेबाज, सईम अयूब और मोहम्मद रिज़वान जल्दी पवेलियन लौट गए तो पूर्व कप्तान बाबर आज़म और फखर ज़मान ने पाकिस्तानी पारी को संभाला। फखर ज़मान ने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से तेज़ 50 रन बनाए। वहीं अलावा पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने 43 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इन शानदार प्रदर्शनों के बावजूद, पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने में चूक गया और 19.3 ओवर में 173 रन पर आउट हो गया। आख़िरकार न्यूज़ीलैंड ने 21 रन से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली।
पाकिस्तान की हार पर फैंस के रिएक्शन
Pakistan going to lose this series by 5-0
— Kirkett (@bhaskar_sanu08) January 14, 2024
Pakistan's middle order is a mystery, be it T20s or Tests. Unless they find new batters, they risk being stuck with Babar's routine slow fifty and Imam's Protein less innings.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) January 14, 2024
Congratulations new zealand
— CuriousCitizen (@Hajra2992) January 14, 2024
Pakistan lost because they have a Statpader in their team
— Priyanka (@Pinky209E) January 14, 2024
Zimbu🔥🔥🔥👑👑✌️✌️
New Zealand 🔥🔥
— Shivaye 🔱 (@shivaye01) January 14, 2024
Fielding is a major major difference between both the teams.
— Haroon (@itx_haroon_453) January 14, 2024
Congratulations👏 yo new Zealand
— Rabia jan (@ikpromax) January 14, 2024
Congratulations 🎉
— Fahim Mughal 19 (@_fahim19) January 14, 2024