Advertisment

PAK vs NZ Dream 11 Prediction Hindi, 2nd T20I: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की ड्रीम 11 टीम, प्लेइंग 11 और किसे कप्तान-उपकप्तान चुने यहां देखें

PAK vs NZ Dream 11 Prediction Hindi, 2nd T20I: Check out Dream 11 team of the second T20 match between Pakistan vs New Zealand, playing 11 and who should be chosen as captain-vice-captain, see here

author-image
Joseph T J
New Update
2nd

PAK vs NZ Dream 11 Prediction Hindi, 2nd T20I: Check out Dream 11 team of the second T20 match between Pakistan vs New Zealand, playing 11 and who should be chosen as captain-vice-captain, see here

PAK vs NZ Dream 11 Prediction Hindi, 2nd T20I: पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 जनवरी से शुरू चुकी है, जिसका पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को 46 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। बता दें कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट मैच हारने के बाद इस श्रृंखला में आ रहा है। वहीं न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला जीतने में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। 

Advertisment

 PAK vs NZ Match Details (मैच जानकारी):

  • Match  -  PAK vs NZ, 2nd T20Is
  • Venue  -  Seddon Park, Hamilton
  • Date and Time  -  11:40 AM IST
  • Live Broadcast and Streaming Details  -  Amazon Prime Video
Advertisment

 PAK vs NZ Head to Head Record in T20: हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • खेले गए कुल मैच  -  35
  • पाकिस्तान जीता  -  20
  • न्यूजीलैंड जीता  -  14
  • नो रिजल्ट- 1 

PAK vs NZ- Seddon Park, Hamilton Pitch Report (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन, पिच रिपोर्ट):

Advertisment

हैमिल्टन के सेडॉन पार्क कई महीनों में अपने दूसरे T20I खेल की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर शानदार रहा है। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मददगार होती है। पिच से नई गेंद पर अतिरिक्त उछाल और सीम भी मिल रही थी। सेडॉन पार्क  में खेले गए 22 T20I मैचों में से 12 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है, जबकि पीछा करने वाली 10 टीमों ने जीत दर्ज की है। 

PAK vs NZ Full Squad, T20I (फुल स्क्वॉड):

पाकिस्तान (Pakistan):

शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, आजम खान, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, साहिबज़ादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर, ज़मान खान

न्यूजीलैंड (New Zealand):

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन (केवल तीसरा मैच), मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सियर्स (पहले दो गेम), लॉकी फर्ग्यूसन (गेम 3, 4 और 5)

PAK vs NZ Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11:

पाकिस्तान (Pakistan):

फखर जमान, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान,  उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, आमिर जमाल,  हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी

न्यूजीलैंड (New Zealand):

केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, बेन सियर्स

PAK vs NZ Dream 11 Fantasy Suggestions: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच के लिए

NZ vs PAK Dream 11 Team 1- ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, डेवोन कॉनवे

बल्लेबाज- फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, फिन एलन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स

ऑलराउंडर- उसामा मीर, मार्क चैपमैन

गेंदबाज- , शाहीन अफरीदी, टिम साउदी,

कप्तान- डेवोन कॉनवे, उपकप्तान- फिन एलन

कप्तान- डेरिल मिचेल, उपकप्तान- शाहीन अफरीदी

PAK vs NZ Dream 11 Team 2 - ड्रीम 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League):

विकेटकीपर- डेवोन कॉनवे

बल्लेबाज- फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स

ऑलराउंडर- उसामा मीर, मार्क चैपमैन

गेंदबाज- टिम साउदी, शाहीन अफरीदी, मैट हेनरी

कप्तान- डेरिल मिचेल, उपकप्तान- इफ्तिखार अहमद

कप्तान- मैट हेनरी, उपकप्तान- फखर जमान

PAKVS NZ Dream 11 PAK vs NZ 2nd T20I