/sky247-hindi/media/media_files/bBqVQhtOBdp2RBwJ6f1R.jpg)
Zaka Ashraf And Fakhar Zaman
PAK vs NZ: भारत की मेजबानी में जारी वनडे वर्ल्ड कप का 36वां मैच बैंगलोर में 4 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए बारिश से प्रभावित इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने डीआरएस के हिसाब से 21 रनों से अहम जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि इस बीच फखऱ जमान की धमाकेदार पारी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़े पुरस्कार का ऐलान किया है। जिसपर सोशल मीडिया पर फैंस के कई रोचक रिएक्शन आ रहे हैं।
पाकिस्तान को अहम मैच जीताने वाले फखऱ के लिए पीसीबी का बड़ी घोषणा
कीवी टीम से मिले 402 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को फखर जमान ने आक्रामक शतकीय पारी खेलकर जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत ने पाकिस्तान की मेगा टूर्नामेंट में आगे पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि इस जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारी सोशल मीडिया अकांउट पर एक चौंकाने वाली घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है। पीसीबी ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ की फखर जमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत। जका अशरफ ने फखर जमान की आज खेली गई 126 रनों की नाबाद पारी की तारीफ की। साथ ही जका अशरफ ने आज के धमाकेदार प्रदर्शन के लिए फखर जमान को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि आप आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
वहीं मैच की बात करें तो पहली पारी में, न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के शानदार शतक के दम पर स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट पर 401 रन बनाए, जिसमें कप्तान केन विलियमसन ने चोट से वापसी करते हुए 79 गेंदों में 95 रन बनाए।
जमान ने अविश्वसनीय पारी खेलकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई और सिर्फ 63 गेंदों पर सनसनीखेज शतक बनाया। दूसरी ओर, फखर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी, खासकर ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ। उनका शतक विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान का सबसे तेज शतक है। इस बीच, बाबर आजम ने अपनी पकड़ बनाए रखी और रन-चेज में शानदार अर्धशतक बनाते हुए मजबूती से खड़े रहे और टीम को जीत दिलाई।
Chairman of the PCB Management Committee Zaka Ashraf has lauded Fakhar Zaman's outstanding innings of 126 not out in Pakistan's victory over New Zealand in the ICC World Cup match in Bengaluru.
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 4, 2023
In a telephone conversation with Fakhar Zaman, Mr Zaka Ashraf praised his exceptional…