न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह उनकी टीम में काफी क्वालिटी प्लेयर हैं जो इस समय पाकिस्तान टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जा रही है और सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। तो वहीं इस समय दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।
विलियमसन ने पाकिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात:
बता दें कि Geo News के साथ बातचीत करते हुए केन विलियमसन ने पाक टीम को लेकर कहा, इस देश में वे जिस तरह की क्वालिटी और टैलेंट रखते हैं। हम जानते हैं कि जो भी साइड (पाक टीम) वहां पर होगी, वह हमेशा एक कठिन चुनौती होगी।
हम बस हमेशा कोशिश करते है कि हम अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें, साथ ही हम कोशिश करना चाहते हैं कि हमने जो योजनाएं बनाई हैं उनको परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठा सकें।
क्रिकेट फाॅर्मेट के बीच स्विच करना रोमांचक है, और आप इससे चुनौती प्राप्त करते रहते हैं और अपने गेम को बेहतर बनाने और अपने गेम में बने रहने का प्रयास करते रहते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच, पहला दिन:
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 122 रन ओपनर डेविड कॉन्वे ने बनाए। इसके अलावा टॉम लाथम ने भी 71 रनों की पारी खेली है। क्रीज पर इस समय टॉम ब्लंडेल 30 और ईश सोढ़ी 11 रन बनाकर मौजूद है। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक आगा सलमान ने तीन, नसीम शाह ने दो और अबरार अहमद ने एक विकेट निकाला है।