Advertisment

PAK vs NZ: केन विलियमसन ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान कहा, उनकी टीम में क्वालिटी...

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kane Williamson

Kane Williamson ( Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह उनकी टीम में काफी क्वालिटी प्लेयर हैं जो इस समय पाकिस्तान टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जा रही है और सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। तो वहीं इस समय दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।

विलियमसन ने पाकिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात:

बता दें कि Geo News के साथ बातचीत करते हुए केन विलियमसन ने पाक टीम को लेकर कहा, इस देश में वे जिस तरह की क्वालिटी और टैलेंट रखते हैं। हम जानते हैं कि जो भी साइड (पाक टीम) वहां पर होगी, वह हमेशा एक कठिन चुनौती होगी।

Advertisment

हम बस हमेशा कोशिश करते है कि हम अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें, साथ ही हम कोशिश करना चाहते हैं कि हमने जो योजनाएं बनाई हैं उनको परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठा सकें।

क्रिकेट फाॅर्मेट के बीच स्विच करना रोमांचक है, और आप इससे चुनौती प्राप्त करते रहते हैं और अपने गेम को बेहतर बनाने और अपने गेम में बने रहने का प्रयास करते रहते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच, पहला दिन:

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं।

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 122 रन ओपनर डेविड कॉन्वे ने बनाए। इसके अलावा टॉम लाथम ने भी 71 रनों की पारी खेली है। क्रीज पर इस समय टॉम ब्लंडेल 30 और ईश सोढ़ी 11 रन बनाकर मौजूद है। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक आगा सलमान ने तीन, नसीम शाह ने दो और अबरार अहमद ने एक विकेट निकाला है।

Test cricket Cricket News Pakistan New Zealand Kane Williamson New Zealand tour of Pakistan