PAK vs SA: पाकिस्तान की करारी शिकस्त के बाद केशव महाराज ने की सोशल मीडिया सनसनीखेज पोस्ट, पाकिस्तान में मची खलबली

author-image
Joseph T J
New Update
Keshav Maharaj after winning the match

Keshav Maharaj after winning the match

PAK vs SA: जारी वनडे वर्ल्ड कप का 26वां मुकाबला 27 अक्टूबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान 6 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स लेबल में छठें स्थान पर मौजूद है।

Advertisment

 वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम और तबरेज़ शम्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की इस जीत में अमह भूमिका निभाई। इस बीच साउथ अफ्रीका के लिए वीनिंग शॉट लगाने वाले केशव महाराज ने करीबी जीत के बाद सोशल मीडिया पर इस अनोखी पोस्ट की। जिससे फैंस के बीच खलबली मच गई है। 

‘भगवान पर मैं भरोसा करता हूं... - केशव महाराज

इसी बीच दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज ने पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की ओर से 21 गेंदों में 7 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीताने में अहम योगदान दिया। केशव महाराज अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश थे। हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद केशव महाराज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस जीत के लिए भगवान को शुक्रिया कहा और साथ ही जय श्री राम भी लिखा। 

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज ने मैच में शानदार योगदान के लिए अपने साथियों एडेन मार्कराम और तबरीज़ शम्सी की जमकर तारीफ की। 

Advertisment

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘भगवान पर मैं भरोसा करता हूं और हमारे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। तबरेज शम्सी और एडन मार्करम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। जय श्री हनुमान।’। इस जीत के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। वहीं महाराज की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

यहां देखिए केशव महाराज की इंस्टाग्राम पोस्ट

PAK vs SA: Keshav Maharaj