20-20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराया। शादाब खान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को महत्वपूर्ण मुकाबले में 2 अंक दिलाए। उन्होंने बल्ले से योगदान देते हए 52 रन बनाए, साथ में गेंद से 2 विकेट भी चटकाए। इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप 2 के अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को रोका
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शाहीन अफरीदी ने अपने दो ओवरों में क्विंटन डी कॉक (0) और रिले रूसो (7) को आउट किया। इसके बाद कप्तान बवुमा और एडेन मारक्रम ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद शादाब खान ने एक ही ओवर में बवुमा (36) और मारक्रम (20) को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद बारिश के कारण खेल रुक गया। दोबारा जब खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम से साउथ अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रनों का नया टारगेट मिला। टीम 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी और मुकाबला 33 रन से हार गई। इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप 2 के अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं पाकिस्तान 4 अंकों के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
शादाब खान और इफ्तिखार की पारी ने पाकिस्तान को संभाला
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआती झटकों से उबरते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरुआत में ही पाकिस्तान टीम को झटके दिए। मोहम्मद रिजवान, कप्तान बाबर आजम और शान मसूद सस्ते में लौट गए। हालांकि मोहम्मद हारिस ने 11 गेंदों में 28 रन ठोंककर पाकिस्तान की गाड़ी पटरी पर लाने की प्रयास किया।
उनके आउट हो जाने के बाद इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद इफ्तिखा और शादाब खान ने 82 रनों की बड़ी साझेदारी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। शादाब खान ने केवल 22 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एनरिक नॉर्खिया ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए, लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन लुटाए। उनके अलावा गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।