PAK vs SA: जारी वनडे वर्ल्ड कप का 26वां मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका 6 मुकाबलों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका ने करीबी मुकाबले में दर्ज की जीत
चेन्नई में खेला गया मुकाबला पाकिस्तान के नजरिए बेहद से अहम था। खेले गए इस अहम मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 36 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
हालांकि इनके बाद बल्लेबाज करने आए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए पारी संभाली। बाबर आजम और रिजवान ने क्रमश: 50 और 31 रनों की पारियां खेली। इनके बाद सऊद शकील ने 52 और शादाब खान ने 43 रनों का योगदान दिया। जिनके चलते पाकिस्तान 46.4 ओवरों में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
वहीं साउथ अफ्रीका की और से शानदार गेंदबाजी करते हुए तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इनके साथ हि मार्को यान्सेन को 3 विकेट और गेराल्ड कोअत्जी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत औसत रही। वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आए साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए एडेन मार्करम ने 91 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। मगर मैच खत्म करने में नाकाम रहे।
हालांकि छोटे से अंतराल में गिरे लगातार विकटों के चलते आखिर में साउथ अफ्रीका हार के बेहद करीब आ गई थी। मगर केशव महाराज 10 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीताने में कामयाब रहे।
Babar Azam wasn't happy with Mohammed Nawaz. pic.twitter.com/n99r88Q66h
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Pakistan Cricket Team Meeting Exposed pic.twitter.com/YEBOeOPP1Z
— Abhay 🇮🇳 (@InfinityAbhay) October 27, 2023
Remember this golden statement by Babar:
— Manthan (@manthanojha_) October 27, 2023
"Koi kisi ke upar point nhi karega , especially Nawaz!" 😂
Pakistan out of World cup 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
— $oulMate (@RatiodMate69) October 27, 2023
The audacity to react like that after playing 36 dots. pic.twitter.com/g8NITWYIz8
— Sports With Bros (@brosswb) October 27, 2023
But Keshav maharaj is happy 😉❤️ pic.twitter.com/zvf9pra48b
— Cricket Freak (@Cricjunction008) October 27, 2023
BABAR : LEG SIDE FEKTA H SALE….SIDHA FEKNA NAI ATA …😅😅
— the DUGOUT ! (@teams_dream) October 27, 2023
True …A bad ball..😅
Kisi na kisi pe toh blame lagana hee hai.
— Pr𝕏tham (@Prxtham_18) October 27, 2023
Always Nawaz on Receiving End
— Pandu Raj (@CSKianPanduRaj) October 27, 2023
Bahut badhiya ab dressing room me ladayi bhi hogi
— Ankit Verma (@TechyWicket) October 27, 2023
Nawaz bhai pel do babar ko
— 𝙋𝙤𝙥𝙖™ (@Here4Virat) October 27, 2023