भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में आज यानी 10 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला धर्मशाला में गत विजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया।
जिसमें इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका और बीच हैदराबाद में खेला गया। दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने रिकॉर्ड रन चेज करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की।
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत
धर्मशाला में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 140 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवरों में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड टीम ने 137 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
वहीं शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए जो रूट ने 68 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुई 227 रनों के स्कोर पर सिमट गई। जिसके चलते इंग्लैंड ने 137 रनों से जीत दर्ज की।
PAK vs SL: पाकिस्तान ने किया रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज यानी 10 अक्टूबर को दिन का दूसरा और वर्ल्ड कप का 8वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाए। जिसमें कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा की क्रमश: 122 और 108 रनों की शानदार पारी का अहम योगदान रहा।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। शुरुआती दो विकेट गंवाने के बावजूद पाकिस्तान अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान की क्रमश 113 और 131 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को रिकॉर्ड चेज करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान दो मैचों में 2 जीत दर्ज के साथ 4 अंक हासिल कर लिए है।
HISTORY CREATED BY PAKISTAN IN HYDERABAD.....!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2023
This is now the highest successful run chase in the 48 years of World Cup history. pic.twitter.com/p3jWyclftX
यहां देखिए फैंस की रिएक्शन
Congratulations to the whole nation 🇵🇰
— Arbaz Raza Bhutta 🇵🇰 (@ArbazRaza01) October 10, 2023
What a performance by Rizwan and Shafique ,,, pakistan team are very Lucky finally win this match, ,,
— Mr.Yadav🏹 (@Mr_Yadav360) October 10, 2023
Proud moment for South Asia 🇮🇳
The moment Babar got out, Pak went towards victory without statpading
— Rahul Varma (@urscoolrahul) October 10, 2023
सब बिरयानी का कमाल है😄
— जय श्री राम (@JaiShreeRam90) October 10, 2023
Inshallah we'll win this world cup
— Arbaz Raza Bhutta 🇵🇰 (@ArbazRaza01) October 10, 2023
Csk fraud bowler 🤬🤬
— King 👑 (@Dailycricket07) October 10, 2023
Thank You Hyderabad Crowd ❤️❤️
— Faizan (@i_am_Faiizan) October 10, 2023
When Pakistan Plays we go for record. What a run chase for pakistan🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰
— Sajjad (@Sajjadca) October 10, 2023