Advertisment

PAK vs SL: मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, फैंस बोले "सब बिरयानी का कमाल है"

author-image
Joseph T J
New Update
Mohammed Rizwan is the first Pakistani No.4 in 4 years to score an ODI century.

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में आज यानी 10 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला धर्मशाला में गत विजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया।

Advertisment

जिसमें इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका और बीच हैदराबाद में खेला गया। दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने रिकॉर्ड रन चेज करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत 

धर्मशाला में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 140 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवरों में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड टीम ने 137 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

Advertisment

वहीं शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए जो रूट ने 68 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुई 227 रनों के स्कोर पर सिमट गई। जिसके चलते इंग्लैंड ने 137 रनों से जीत दर्ज की। 

 PAK vs SL: पाकिस्तान ने किया रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज यानी 10 अक्टूबर को दिन का दूसरा और वर्ल्ड कप का 8वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाए। जिसमें कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा की क्रमश: 122 और 108 रनों की शानदार पारी का अहम योगदान रहा। 

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। शुरुआती दो विकेट गंवाने के बावजूद पाकिस्तान अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान की क्रमश 113 और 131 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को रिकॉर्ड चेज करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान दो मैचों में 2 जीत दर्ज के साथ 4 अंक हासिल कर लिए है। 

यहां देखिए फैंस की रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

Pakistan ODI World Cup 2023