वेस्टइंडीज की टीम को आगामी पाकिस्तान दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है, जिसमें टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड जिनको टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हैम्सट्रिंग इंजरी के चलते जूझना पड़ा था वह अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद अभी तक वह मैच खेलने को लेकर पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं।
अब कायरन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में निकोलस पूरन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं वनडे सीरीज के लिए साई होप को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वनडे में डीवोन थॉमस और टी-20 टीम में रोवमन पॉवेल को शामिल किया गया है।
वहीं कायरन पोलार्ड अभी रिहैबटिलेशन में फिजियो के देखरेख में अपना समय बितायेंगे ताकि वह आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले खुद को पूरी तरह से फिट कर सके।
विंडीज टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 13 दिसंबर से होगी और 22 दिसंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित किए जायेंगे। जबकि वेस्टइंडीज की टीम 9 दिसंबर को पाकिस्तान में पहुंचेगी।
इस दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी जिसमें टॉप-7 पर रहने वाली टीमें सीधे साल 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। इस समय 13 टीमों में वेस्टइंडीज 8वें स्थान पर मौजूद है। जबकि पाकिस्तान उनसे सिर्फ 1 स्थान ऊपर है।
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को लेकर पहले ही यह ऐलान कर दिया कि स्टेडियम में 25 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
यहां पर देखिए पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वनडे
साई होप (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), डॉरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रिफिर, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, डीवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।
टी-20 सीरीज टीम
निकोलस पूरन (कप्तान), साई होप (उप-कप्तान), डॉरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।