in

100 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी में खेला जायेगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज

वेस्टइंडीज 13 से 22 दिसंबर के बीच कराची में तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगा।

West Indies vs Pakistan
West Indies vs Pakistan ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज 100 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी में खेला जायेगा। नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ने दर्शकों को कराची के नेशनल स्टेडियम की पूरी क्षमता के लिए इजाजत दी है और कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है कि 100 फीसदी दर्शक मैच को देखेंगे।

इससे पहले नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 25 फीसदी दर्शकों तक सीमित कर दिया था। हालांकि यह सीरीज न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद नहीं हो सकी।

इस बीच वेस्टइंडीज की टीम 9 दिसंबर को कराची पहुंचेगी, जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। 13 सितंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत, जबकि 18 से 22 दिसंबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। ये वनडे मैच आईसीसी वनडे विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे, जो सीधे क्वालीफाई के लिए सुनिश्चित करेगा।

प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 प्वाइंट और टाई या ड्रा के लिए 5 प्वाइंट, जबकि हार पर कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा। टीमों के रैंकिंग का निर्धारण, उनके द्वारा खेली जाने वाली सीरीज में प्राप्त कुल अंकों के अनुसार किया जाएगा। वर्तमान में वेस्टइंडीज 13 टीमों में आठवें स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान उनसे केवल एक स्थान ऊपर है।

पाकिस्तान की टी-20 टीम-

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी

पाकिस्तान की वनडे टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी उस्मान कादिर

वेस्टइंडीज की वनडे टीम-

कायरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ , हेडन वॉल्श जूनियर

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम- कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज़, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस , हेडन वॉल्श जूनियर

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज शेड्यूल-

13 दिसंबर – पहला टी-20 मैच, कराची

14 दिसंबर – दूसरा टी-20 मैच, कराची

16 दिसंबर – तीसरा टी-20 मैच, कराची

18 दिसंबर – पहला वनडे, कराची

20 दिसंबर – दूसरा वनडे, कराची

22 दिसंबर – तीसरा वनडे, कराची

David Warner

पत्नी ने किया खुलासा, शायद डेविड वॉर्नर कभी बीबीएल में नहीं खेलेंगे !

Virat Kohli

IND vs NZ 2nd Test : एक बार फिर खराब अंपायरिंग, गलत फैसले का शिकार हुए विराट कोहली