in

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया

बाबर आजम पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे।

Pakistan ( Image Credit: Twitter)
Pakistan ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक-दूसरे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 नवंबर से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम में खेलना है। बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि मोहम्मद रिजवान को उपकप्तानी करेंगे।

ऑलराउंडर फहीम अशरफ को 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। जबकि अनकैप्ड अब्दुल्ला शफीक को भी टीम में जगह मिली है। टी-20 सीरीज में दबदबा बनाने के बाद पाकिस्तान की टीम टेस्ट में भी जीत हासिल करने के लिए उत्सुक होगी।

पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ की थी। वहीं बांग्लादेश ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जीत हासिल की थी। इसलिए दोनों टीमे पहले टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की ओर देख रही होंगी।

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम-

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हसन अली, इमाम उल हक, नौमान अली, साजिद खान और शाहीन शाह अफरीदी।

बांग्लादेशी खेमा चोट से परेशान

दूसरी तरफ सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं। उन्हें टी-20 विश्व कप 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। इस कारण से ऑलराउंडर विश्व कप के दो मैचों और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर रहे थे। अब देखना है कि क्या वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होते हैं या नहीं।

वहीं तमिल इकबाल भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उनके बाएं अंगूठे में दूसरा फ्रैक्चर है। उन्हें एवरेस्ट प्रीमियर लीग मैच के दौरान चोट लगी थी। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के दाहिने हाथ की चोट के कारण उन पर विचार नहीं किया गया है। वह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान की पारी के 6वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे।

Afghanistan woman. (Photo by AREF KARIMI/AFP via Getty Images)

एसीबी अध्यक्ष ने की घोषणा, अफगानिस्तान में क्रिकेट खेल सकती हैं महिलाएं

Players vie for ball during FIH Men's Junior Hockey World Cup 2021 match between India and France at Kalinga Stadium, in Bhubaneswar (PTI)

जूनियर हॉकी पुरुष वर्ल्ड कप: गत चैंपियन भारत को पहले मैच में फ्रांस ने दी शिकस्त