ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम का ऐलान, बाबर आजम करेंगे अगुवाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pakistan ( Image Credit: Twitter)

Pakistan ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चूंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है, इसलिए पीसीबी चाहता है कि दौरे के सभी मैच सुचारू रूप से आयोजित हो। ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी।

Advertisment

बाबर आजम पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि मोहम्मद रिजवान टीम के उपकप्तान होंगे। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विशेष रूप से अजहर अली, फवाद आलम, शान मसूद और इमाम-उल-हक के ऊपर होगी। वहीं सलामी बल्लेबाज आबिद अली कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर होंगे, क्योंकि कुछ महीने पहले दिल की समस्याओं के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।

शॉन टेट को बनाया गया गेंदबाजी कोच

जहां तक टीम के गेंदबाजी विभाग का सवाल है हारिस रउफ को शामिल किया गया है। दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट में मौका नहीं मिला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस चुनौती से कैसे निपटते हैं। शाहीन अफरीदी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि फहीम अशरफ के ऑलराउंडर की भूमिका निभाने की उम्मीद है।

स्पिनरों में मोहम्मद नवाज, नौमान अली और साजिद खान को टीम में शामिल किया गया है। इस बीच कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद और यासिर शाह को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट को पीसीबी ने टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम-

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रउफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और जाहिद महमूद

रिजर्व खिलाड़ी- कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद और यासिर शाही

Advertisment
General News Cricket News Australia Test cricket Pakistan Babar Azam