in

भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने कर दिया अपनी टीम का ऐलान

भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे।

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)
Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले को लेकर लोगों में काफी उत्साह और बेसब्री से सबको इंतजार है। लेकिन अब इस महामुकाबले में सिर्फ एक दिन बचा है। दोनों टीमों की ओर से तैयारियां जोरो पर है और दोनों टीमें एक-दूसरे को हल्के में नहीं ले रही है। इस बीच एक दिन पहले भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान किया है, जिसमें 12 खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

इंटरनेशनल टी20 कप में भारत का दबादबा

इंटरनेशनल टी20 कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो अब तक भारत का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है। दोनों टीमों ने अब तक इंटरनेशनल टी20 कप में एक-दूसरे के खिलाफ पांच मैच खेले हैं, जिसमें सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।

वहीं पिछले दिनों विराट कोहली ने कहा वह इस मुकाबले को क्रिकेट के अन्य मैचों की तरह ही देखते हैं। वहीं वर्तमान में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने कहा था कि कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम पर अतिरिक्त दबाव होगा, क्योंकि उन्हें निशाना बनाया जाएगा। इसलिए बाबर आजम को बल्लेबाज और कप्तान के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है।

पाकिस्तान ने जारी की खिलाड़ियों की सूची

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर सुनील गावस्कर ने भी कहा कि वह टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच फाइनल देखना चाहते हैं। हालांकि इस बीच शनिवार को पाकिस्तान टीम की ओर से भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए 12 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। इस सूची में बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फकर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और हैदर अली हैं।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई घटनाओं के बाद इंटरनेशनल टी20 कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को रद्द करने की मांग होने लगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बयान देते हुए मैच पर पुनर्विचार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में यह मैच नहीं खेला जाना चाहिए।

Tim Paine

मैट प्रायर ने टिम पेन के बयान को निराशाजनक बताया, कहा- इंग्लैंड खिलाड़ियों के प्रति सम्मान की कमी

Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)

मोहम्मद आमिर ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज