Advertisment

भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने कर दिया अपनी टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान किया है, जिसमें 12 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले को लेकर लोगों में काफी उत्साह और बेसब्री से सबको इंतजार है। लेकिन अब इस महामुकाबले में सिर्फ एक दिन बचा है। दोनों टीमों की ओर से तैयारियां जोरो पर है और दोनों टीमें एक-दूसरे को हल्के में नहीं ले रही है। इस बीच एक दिन पहले भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान किया है, जिसमें 12 खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

Advertisment

इंटरनेशनल टी20 कप में भारत का दबादबा

इंटरनेशनल टी20 कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो अब तक भारत का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है। दोनों टीमों ने अब तक इंटरनेशनल टी20 कप में एक-दूसरे के खिलाफ पांच मैच खेले हैं, जिसमें सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।

वहीं पिछले दिनों विराट कोहली ने कहा वह इस मुकाबले को क्रिकेट के अन्य मैचों की तरह ही देखते हैं। वहीं वर्तमान में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने कहा था कि कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम पर अतिरिक्त दबाव होगा, क्योंकि उन्हें निशाना बनाया जाएगा। इसलिए बाबर आजम को बल्लेबाज और कप्तान के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है।

Advertisment

पाकिस्तान ने जारी की खिलाड़ियों की सूची

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर सुनील गावस्कर ने भी कहा कि वह टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच फाइनल देखना चाहते हैं। हालांकि इस बीच शनिवार को पाकिस्तान टीम की ओर से भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए 12 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। इस सूची में बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फकर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और हैदर अली हैं।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई घटनाओं के बाद इंटरनेशनल टी20 कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को रद्द करने की मांग होने लगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बयान देते हुए मैच पर पुनर्विचार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में यह मैच नहीं खेला जाना चाहिए।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan T20 World Cup 2021