/sky247-hindi/media/post_banners/FzV0abJI5oEKIDpTyuhr.jpg)
Pakistan (Pic Credit Twitter)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दो मैच हो चुके हैं। दोनों ही टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं, साथ ही तीसरा और आखिरी टेस्ट 21 मार्च से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें सीमित ओवरों की श्रृंखला में भिड़ेंगी, जिसके लिए पाकिस्तान के दल का ऐलान हो चुका है। इसमें आसिफ अफरीदी को वनडे और टी-20 टीम में जगह मिली है।
टीम के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम दोनों प्रारूप वाली पाक टीमों का नेतृत्व करेंगे, जिसमें दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद हारिस को भी शामिल किया गया है। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी चोट से पहले उबरना होगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और एकमात्र टी-20 खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 29 मार्च से होगी। सभी मुकाबले रावलपिंडी स्टेडियम में होंगे।
ये रही पाकिस्तान की वनडे टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सौद शकील, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर
ये रही पाकिस्तान की टी-20 टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)