Advertisment

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार तीसरी जीत

बाबर आजम और अंत में आसिफ अली की ताबड़तोड़ पारी की मदद से पाकिस्तान ने टूर्नामेंट लगातार तीसरी जीत हासिल की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam (Photo Credit Twitter)

Babar Azam (Photo Credit Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। बाबर आजम और अंत में आसिफ अली की ताबड़तोड़ पारी की मदद से पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 में शीर्ष पर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 148 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

पारी लड़खड़ाने के बाद संभली अफगानिस्तान

यूएई और ओमान में खेले जा रहे इंटरनेशनल टी-20 कप के 24वें मैच में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से हुआ। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई बिना खाता खोले इमाद वसीम की गेंद पर कैच आउट हो गये। इसके बाद मोहम्मद शहजाद (8) भी पवेलियन लौट गये। वहीं गुरबाज (10) और असगर अफगान (10) भी जल्द ही आउट हो गये।

करीम जनत और नजीबुल्लाह ने हालांकि अफगानिस्तान के लिए क्रमश: 15 और 22 रन बनाये। हालांकि पारी लड़खड़ाने के बाद अफगानिस्तान संभली और कप्तान नबी और गुलबदीन ने सातवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। नबी ने 32 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाये, जबकि गुलबदीन ने 25 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सर्वाधिक दो विकेट लिये। अन्य सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisment

आसिफ अली ने 19वें ओवर में जड़े चार छक्के

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। मुजीब उर रहमान की गेंद पर मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर आजम और फखर जमान ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने बिना कोई जोखिम उठाये दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। हालांकि 12वें ओवर में फखर जमान (30) मोहम्मद नबी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। मोहम्मद हफीज (10) भी जल्द आउट हो गये।

लेकिन एक छोर से बाबर आजम टिके रहे और उन्होंने शोएब मलिक के साथ पाकिस्तान को जीत करीब पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि 17वें ओवर राशिद खान की गेंद पर बाबर आजम बोल्ड हो गये। उन्होंने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इसके बाद शोएब मलिक(19) भी 18वें ओवर में आउट हो गये। हालांकि आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। आसिफ अली ने 7 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाये।

Advertisment

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में हराया

यूएई और ओमान में खेले जा रहे इंटरनेशनल टी-20 कप के 23वें मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और तीन रन से यह मैच हार गई। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन आंद्रे रसेल ने 9 रन ही दिये और टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने पहली जीत हासिल की।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के 40 रन और रोस्टन चेज के 39 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाये। बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में 143 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि लिटन दास ने 44 रन बनाये। उन्होंने सौम्य सरकार (17) के साथ मिलकर पारी को संभाला। इसके बाद कप्तान महमुदुल्लाह ने भी नाबाद 31 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बांग्लादेश 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज के लिए सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाये।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan Afghanistan T20 World Cup 2021