Advertisment

PAK vs HK: पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से दी करारी शिकस्त, अब सुपर-4 में चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा मुकाबला

एशिया कप 2022 में आज खेले गए करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
PAK vs HK: पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से दी करारी शिकस्त, अब सुपर-4 में चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा मुकाबला

एशिया कप 2022 में आज खेले गए करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि सुपर-4 में रविवार 4 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला फिर से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के नाबाद 78 रनों की मदद से हांगकांग के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा, इसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम 10.4 ओवर में 38 रन पर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

महज 38 रनों पर ऑलआउट हुई हांगकांग

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तीसरे ओवर में नसीम शाह ने हांगकांग को दो झटके दिए। पहले उन्होंने निजाकत खान (8) को आसिफ अली के हाथों कैच कराया। इसके बाद बाबर हयात (0) को बोल्ड किया। इसके बाद स्पिनर्स ने कहर बरपाया और हांगकांग की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

मोहम्मद नवाज और शादाब खान की जोड़ी ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिसका नतीजा रहा कि हांगकांग की पूरी टीम 38 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 155 रन से हार गई। इसके साथ ही टूर्नामेंट में हांगकांग का सफर समाप्त हुआ। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि नसीम शाह को 2 और शहनवाज को 1 विकेट मिला।

Advertisment

पाकिस्तान ने बनाया विशाल स्कोर

इससे पहले हांगकांग ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और एक बार फिर इस टूर्नामेंट में बाबर आजम (9) सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्हें एहसान खान ने आउट किया। हालांकि मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने इसके बाद पारी को संभाला और पाकिस्तान के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी।

दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। फखर जमान ने आउट होने से पहले 41 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। आखिरी के ओवरों में खुशदिल शाह ने रही सही कसर पूरी कर दी। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 35 रन बना डाले।

अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। हांगकांग के लिए एहसान खान सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दोनों विकेट हासिल किए।

Cricket News General News T20-2022 Asia Cup 2023 Babar Azam Pakistan Mohammad Rizwan Hong Kong