Advertisment

न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

शारजाह में खेले गये मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pakistan team

Pakistan team (Photo Credit Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में शारजाह में खेले गये 19वें मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पहले गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया और 134 रन पर रोका। इसके बाद बल्लेबाजों ने लड़ने का जज्बा दिखाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। इससे पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ग्रुप-2 में शीर्ष पर पहुंच गया है।

Advertisment

पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी

इंटरनेशनल टी-20 कप के 19वें मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने मार्टिन गुप्टिल और डैरेल मिचल उतरे। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, छठे ओवर में गुप्टिल (17) को हारिस रऊफ ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद मिचेल और कप्तान विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 9वें ओवर में टीम को दूसरा झटका मिचेल के रूप में लगा। डैरेल मिचल (27) इमाद वसीम के शिकार बने।

इसके अगले ओवर में ही नीशम (1) रन बनाकर आउट हो गये। पाकिस्तान ने कसी हुई गेंदबाजी की और 56 रन पर न्यूजीलैंड को तीन झटके दिये। हालांकि इसके बाद विलियमसन और डीवोन कॉन्वे ने साझेदारी बनाई और टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचाया, तभी रन चुराने के चक्कर में हसन अली के सटीक थ्रो पर केन विलियमसन (25) रन आउट हो गये। कॉन्वे भी 27 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गये।

Advertisment

न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाये। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और हफीज को 1-1 विकेट मिला।

नियमित विकेट गिरने से मुश्किल में फंसी पाकिस्तान टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि छठे ओवर में कप्तान बाबर आजम (9) को टीम साउथी ने बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। इसके बाद 9वें ओवर में फखर जमान के रूप में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। फखर ने 17 गेंदों में 11 रन बनाये। वहीं रिजवान एक छोर से टिके रहे। उन्होंने हफीज के साथ टीम को उबारने की कोशिश की, लेकिन 63 रन के स्कोर पर मोहम्मद हफीज (11) को सैंटनर ने कॉन्वे के हाथों कैच आउट कराया।

Advertisment

इसके बाद 12वें ओवर में मोहम्मद रिजवान (33) को ईश सोढ़ी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण पाकिस्तान मुश्किल में घिर गई। हालांकि शोएब मलिक और इमाद वसीम ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 11 रन के निजी स्कोर पर इमाद वसीम आउट हो गये।

इसके बाद मैदान पर आये आसिफ अली ने शोएब मलिक के साथ मिलकर मुश्किल में फंसी टीम को बाहर निकाला और 48 रनों की साझेदारी करते हुए पांच विकेट से जीत दिलाई। आसिफ अली ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाये।। इसके अलावा शोएब मलिक ने 20 गेंदों नाबाद 26 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिये।

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया

इंटरनेशनल टी-20 कप के 18वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी के बाद एडिन मार्करम के 26 गेंदों में नाबाद 51 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज की। इससे पहले वेस्टइंडीज ने एविन लुईस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाये। एविन लुईस ने 6 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान कायरन पोलार्ड ने 26 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि केशव महाराज को दो विकेट मिले।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा (2) को आंद्रे रसेल ने रन आउट किया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डेर डुसेन ने 56 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका दूसरा विकेट रीजा हेंड्रिक्स के रूप में गिरा। रीजा हेंड्रिक्स ने 30 गेंदों में 39 रन बनाये।

हालांकि इसके बाद डुसेन और एडिन मार्करम ने कोई और विकेट गिरने नहीं दिया और नाबाद पारियां खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से जीत दिलाई। रासी वान डेर डुसेन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। वहीं एडिन मार्करम ने नाबाद 51 रन बनाये।

General News Cricket News Pakistan Babar Azam T20 World Cup 2021 New Zealand