जानिए कौन हैं मुजना मलिक, जिनसे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने किया निकाह

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शनिवार 24 दिसंबर को अपनी क्लासमेट मुजना मसूद मलिक के साथ निकाह कर लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
जानिए कौन हैं मुजना मलिक, जिनसे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने किया निकाह

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 24 दिसंबर को अपनी क्लासमेट मुजना मसूद मलिक के साथ निकाह कर लिया है। दोनों एक-दूसरे को काफी से पहले जानते हैं और अब साथ जीवन भर का साथ निभाने के लिए शादी कर लिया है। वहीं उनके निकाह के बाद पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के साथ साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी।

Advertisment

आपको बता दें कि मुजना मसूद पेशे से मॉडल हैं। वह हारिस रऊफ के साथ पढ़ती थीं और दोनों एक ही क्लास में थे। दोनों को कई बार एक साथ भी देखा गया है। पिछले कुछ दिनों से दोनों के निकाह की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इस पर मुहर लग गई है। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी खूब शेयर किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कर चुके हैं कमाल

हारिस रऊफ की बात करें तो वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के लिए कमाल कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 57 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 15 वनडे मैच में उनके नाम 29 विकेट है। हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में अभी कुछ खास नहीं कर सके हैं, क्योंकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।

रऊफ ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक विकेट खेला है और एक विकेट लिया है। रऊफ अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं। 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान विराट कोहली ने हारिस रऊफ की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच पलट दिया था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई।

Advertisment

शादी समारोह में शामिल हुए साथी खिलाड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक समारोह में साथी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, लाहौर कलंदर के समीन राणा, आतिफ राणा और आकिब जावेद शामिल हुए। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ,क्योंकि ये तस्वीरें पाकिस्तान के एक लोकप्रिय वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र इज़ाह शाहीन मलिक ने खीचीं थीं।

Pakistan Cricket News General News