Advertisment

अब्दुल्ला शफीक के शानदार शतक के बाद पाकिस्तान जीत के करीब, ट्विटर ने दे दी ऐसी प्रतिक्रिया

पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन बनाने हैं और उसके सात विकेट बचे हैं। ऐसे में अंतिम दिन श्रीलंका टीम को चमत्कार की उम्मीद रहेगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Abdullah Shafique and Babar Azam. (Photo Source: Twitter)

Abdullah Shafique and Babar Azam. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 16 जुलाई से पहला टेस्ट मैच शुरू है। गाले में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन यानि 19 जुलाई को पाकिस्तान का दबदबा रहा और अब वह पांचवें दिन सफल रन चेज करने की स्थिति में लग रही है। पाकिस्तान ने चौथे दिन की सुबह में श्रीलंका की दूसरी पारी को 337 रनों पर ऑल आउट किया। दिनेश चांदीमल ने 94 रनों की पारी खेली।

Advertisment

पाकिस्तान चौथे दिन के अंत तक 3 विकेट खोकर 222 रन के स्कोर पर हैं। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक अभी भी क्रीज पर 112 रनों के साथ नाबाद हैं। कप्तान बाबर आजम ने टीम में 55 रनों का समर्थन दिया और इन दोनों की अच्छी पारियों के बाद पाकिस्तान को सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए अंतिम दिन में मात्र 120 रनों की जरूरत है।

कैसा गया चौथे दिन का मैच?

पाकिस्तानी बल्लेबाज गाले की मुश्किल पिच पर 342 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी। पिच से स्पिनरों को ज्यादा फायदा मिल रहा था लेकिन ओपनिंग बल्लेबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा। लेकिन 87 रन के स्कोर पर इमाम-उल-हक को निरोशन डिकवेला ने स्टंप आउट कर दिया।

Advertisment

इसके बाद अजहर अली भी सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने अब्दुल्ला के साथ मिलकर मैच में वापसी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की, जिसमें शफीक ने अपना दूसरा शतक दर्ज किया, और कप्तान ने खुद अर्धशतक बनाया।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इस जोड़ी के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया, लेकिन प्रभात जयसूर्या को इस जोड़ी को तोड़ने में सफलता मिली। प्रभात जयसूर्या ने बाबर आजम को कुछ इस अंदाज में आउट किया कि हर देखने वाला दंग रह गए और खुद बाबर को पता नहीं चला कि वो कैसे आउट हो गए।

बाएं हाथ के स्पिनर जयसूर्या की गेंद को रोकने के फेर में बाबर आजम का विकेट गिर गया। बाबर ने जयसूर्या की लेग स्टंप पर गिरी गेंद को पैरों से रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पीछे से विकेट में जा घुसी। गेंद ने ऐसा स्पिन किया की सब हैरान हो गए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए। अब अब्दुल्ला और शफीक पांचवें दिन मैच जिताने के शुरुआत करेंगे।

Advertisment

श्रीलंका को किसी चमत्कार की है जरूरत 

पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन बनाने हैं और उसके सात विकेट बचे हैं। ऐसे में अंतिम दिन श्रीलंका टीम को चमत्कार की उम्मीद रहेगी। अगर 20 जुलाई यानि पांचवें दिन में खेल के शुरुआती घंटे में श्रीलंकाई टीम 2-3 विकेट ले लेती है तो फिर पासा पलट सकता है क्योंकि पाकिस्तान के निचले क्रम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर है। अगर ऐसा हुआ तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

ट्विटर ने अब्दुल्ला के शतक के बाद कुछ ऐसे दी प्रतिक्रिया

 

 

Test cricket Pakistan Sri Lanka vs Pakistan 2023