/sky247-hindi/media/post_banners/0SJt2Eje7i7b5AW6v2Sh.jpg)
Pakistan ( Image Credit: Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नई नीतियों में बदलाव करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियो को अलग-अलग सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला किया है। पीसीबी 1 जुलाई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के लिए यह नई नीति अपनाएगा, जिसमें मौजूदा एक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बजाय लाल गेंद और सफेद गेंद के फार्मेट के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट दिए जाएंगे।
साथ ही यह भी माना जा रहा है कि सभी फॉर्मेट में खेलने पर खिलाड़ियों को दो कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे। फिलहाल मामले पर अंतिम फैसला 23 जून को होने वाली पीसीबी की बैठक में लिया जाएगा। एशियन कंट्री में महंगाई दर को देखते हुए पीसीबी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी जैसे अन्य मुद्दे भी हैं। इसके साथ ही क्रिकेट बोर्ड वित्तीय वर्ष, जुलाई 2022 से जून 2023 के लिए बजट अनुमोदन प्राप्त करना चाहता है।
23 जून को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में होगा फैसला
एक सूत्र के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट इस साल जुलाई से अगले साल जून तक पेश किए जाएंगे। इसको लेकर 23 जून को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। डेलीटाइम्स डॉट कॉम डॉट पीके ने एक अधिकारी के हवाले कहा, "जुलाई 2022 से जून 2023 तक खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा। गुरुवार को होने वाली बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में इसका फैसला किया जाएगा।"
सूत्र ने यह भी बताया कि कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के निदेशक पद के लिए एक विज्ञापन भी निकाला है। इस पद के लिए केवल पाकिस्तानी नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बैठक में पीसीबी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। विदेशी इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते। विज्ञापन को बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
इस समय टूर्नामेंट के सीओओ सलमान नसीर हैं। उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है। बता दें कि पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पाकिस्तानी नागरिक और स्नातक होने चाहिए।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)