Advertisment

'हमारी क्रिकेट भारत के बिना भी चल रही है', रमीज राजा ने फिर भारतीय बोर्ड पर निकाली भड़ास

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट इतने सालों से भारत के बिना भी चल रहा है और आगे बढ़ रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter)

Ramiz Raja (Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। उन्होंने इस बात को फिर से दोहराया है कि अगर भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो पाकिस्तान की टीम भी अगले साल वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं कर सकती है।

Advertisment

दरअसल जब से सचिव जय शाह ने बयान दिया है कि एशिया कप 2023 को न्यूट्रल स्थान पर कराया जाए और भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, इसके बाद से दोनों बोर्डों के बीच इसके आयोजन स्थल को लेकर तनाव चल रहा है। पीसीबी अध्यक्ष ने जय शाह के बयान पर कड़ी आपत्ति भी जताई थी।

हाल ही में रमीज राजा ने एक बार फिर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट इतने सालों से भारत के बिना चल रहा है और आगे बढ़ रहा है। हालांकि, रमीज राजा ने यह स्पष्ट किया कि वह चाहते हैं कि दोनों देश भविष्य में फिर से एक-दूसरे की मेजबानी करें।

रमीज राजा ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भागीदारी को लेकर फिर दिया बयान

Advertisment

रमीज राजा ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, 'वास्तव में हम वहां नहीं जाना चाहते हैं, लेकिन फैन्स चाहते हैं कि हम प्रतिक्रिया दें। भारत-पाकिस्तान के बारें जो कहानी चल रही है, फैन्स उससे काफी दुखी है।'

पीसीबी प्रमुख ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सरकार की नीति है और मुझे नहीं पता कि वे आएंगे या नहीं। एशिया कप फैन्स के लिए बहुत मायने रखता है, यह एक मल्टी नेशन टूर्नामेंट है। हम विरोध करेंगे।'

रमीज राजा ने आगे कहा, 'हम भारत जाना और खेलना चाहते हैं, लेकिन बात यह है कि ये समान शर्तों पर होना चाहिए। आप एक निश्चित क्रिकेट बोर्ड के अधीन नहीं हो सकते। हम भारत के बिना भी सर्वाइव कर गए और कई सालों से खेल रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था के पैमाने को देखा है और किसी तरह बहुत अच्छी तरह से बढ़ा है।'

Cricket News India General News Rohit Sharma Babar Azam Pakistan