पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जिंदगी से जंग लड़ रही बेटी की सलामती के लिए मांगी दुआ, भावुक होकर फैन्स से भी की अपील

पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अफरीदी ने अपनी मासूम बेटी की सलामती के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स से दुआ करने की अपील की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Asif Afridi and his daughter (Photo Source: Twitter)

Asif Afridi and his daughter (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अफरीदी ने अपनी मासूम बेटी की सलामती के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स से दुआ करने की अपील की है। उनकी बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी से जंग लड़ रही है। आसिफ अफरीदी ने अभी पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

Advertisment

बेटी की तस्वीर शेयर कर फैन्स से दुआ करने की अपील की

तस्वीर में उनकी बेटी के सिर से जुड़े तारों को देखकर फैन्स ने भावुक प्रतिक्रियाएं दी हैं और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उमर गुल और सलमान बट जैसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी आसिफ की बेटी के लिए दुआ मांगी। उन्होंने बेटी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके पोस्ट का जवाब भी दिया। आसिफ अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "कृपया सभी मेरी बेटी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।"

पीएसएल में आसिफ अफरीदी ने किया अच्छा प्रदर्शन

अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में मुल्तान सुल्तांस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों में 6.52 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए। उन्हें पाकिस्तान टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह मैच नहीं खेल सके। वह मोहम्मद नवाज के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए। मौका मिलने पर वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।

Advertisment

आसिफ ने हाल ही में पाकिस्तान के लिस्ट ए टूर्नामेंट में खैबर के लिए खेला, जहां उन्होंने नियमित विकेट चटकाने के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी बनाया। हालांकि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं है, जो 8 जून से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली है।

पाकिस्तान की टीम दो महीने के लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट खेलेगी। इस ब्रेक में टीम ने खुद को रिचार्ज करने और वेस्टइंडीज खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज के लिए तैयारी की होगी। टीम ने कुछ सप्ताह पहले हाई-परफॉर्मेंस सेंटर (एचपीसी) में अपना अभ्यास सत्र शुरू किया था।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और जाहिद महमूद।

Advertisment
Cricket News Pakistan General News